Gyanvapi Case
इंडिया न्यूज यूपी/यूके, वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद केस में लगातार सुनवाई का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में सपा प्रमुख अखिलेश यादन और एआइएमआएएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की विवादित टिप्पड़ी मामले में मंगलवार को कोर्ट में सुनवाई होनी है। हलांकि पहले ही इस मामले में कोर्ट दोनों पक्षों की दलीलों को सुन चुका है। कोर्ट ने सुनवाई के बाद आदेश को सुरक्षित रखा था।
कोर्ट ने आदेश को रखा था सुरक्षित
ज्ञानवापी मस्जिद परिसर स्थित वुजूखाने में मुस्लिम पक्ष की ओर से लगातार गंदगी करने के मामले सहित समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और एआइएमआइएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर भड़काऊ और विवादास्पद बयानबाजी के मामले में मंगलवार को एसीजेएम पंचम एमपी/एमएलए उज्ज्वल उपाध्याय की अदालत में सुनवाई होने जा रही है। वहीं अदालत ने पोषणीयता (मुकदमा सुनने योग्य है या नहीं) पर पिछली सुनवाई में इस मामले में आदेश सुरक्षित रख लिया था।
अखिलेश को खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की अपील
इस बाबत वकील हरिशंकर पांडेय के प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि अखिलेश यादव और असदुद्दीन ओवैसी ने ज्ञानवापी प्रकरण में अनर्गल टिप्पणी कर हिंदुओं की भावना को आहत किया है। इसलिए इनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाए। इस मामले में 156 (3) में अदालत की ओर से आदेश का इंतजार किया जा रहा है।
सुनवाई से पहले कोर्ट में बढ़ाई गई सुरक्षा
मामले में अदालत ने आदेश वादी के पक्ष में दिया तो दोनों ही नेताओं के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने और भावनाओं को आहत करने के मामले में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई शुरू की जाएगी। वहीं इस मामले को लेकर दोनों ही पक्षों की ओर से सुबह से ही अदालती कार्रवाई को लेकर मंथन का दौर जारी रहा। वहीं अदालत में भी गहमागहमी का माहौल बना हुआ है।