इंडिया न्यूज यूपी/यूके, वाराणसी: ज्ञानवापी में मिले कथित शिवलिंग को लेकर मंगलवार को जिला न्यायालय में सुनवाई होगी। हिंदू पक्ष ने शिवलिंग के जांच के लिए कार्बन डेटिंग की मांग की थी। आज मुस्लिम पक्ष के प्रतिउत्तर सुनने के बाद कार्बन डेटिंग पर फैसला आ सकता है। दोपहर 2 बजे के बाद सुनवाई होनी है। माना जा रहा है कोर्ट इस मामले में आज अहम फैसला सुना सकता है।
महिला याचिकाकर्ताओं ने दायर की थी याचिका
चार महिला याचिकाकर्ताओं ने वाराणसी के जिला अदालत में शिवलिंग की कार्बन डेटिंग को लेकर याचिका दायर की थी। याचिकाकर्ता वैज्ञानिक जांच के जरिए पता करना चाहते हैं कि कथित शिवलिंग कितना पुराना है। कार्बन डेटिंग को लेकर हिंदू पक्ष पिछली सुनवाई को दौरान ही अपना पक्ष भी रख चुका है। वहीं मंगलवार को माना जा रहा है कि मुस्लिम पक्ष अदालत में अपना पक्ष रखेगा। इसके बाद कोर्ट का फैसला आ सकता है।
ये था पूरा मामला
बता दें कि इसी साल ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे हुआ था। सर्वे के बाद हिन्दू पक्ष ने दावा किया था कि मस्जिद के वजूखाने के बीचों-बीच एक शिवलिंग मिला है। जिसके बाद निचली अदालत ने उसे सील करने के आदेश दिए थे। वहीं मुस्लिम पक्ष कार्बन डेटिंग की मांग का विरोध कर रहा है।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद वाराणसी के जिला जज डॉ. एके विश्वेश इस मामले की सुनवाई करेंगे। ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले में कार्बन डेटिंग की मांग पर उन्हें 7 अक्टूबर को फैसला देना था। लेकिन मुस्लिम पक्ष ने इस मुद्दे पर मौखिक जवाब दाखिल करने का आग्रह किया था। जिसके बाद जिला जज ने इस मामले की सुनवाई 11 अक्टूबर तक के लिए टाल दी थी। इस मामले में अंजुमन इंतजामिया कमेटी ने कोर्ट में अपनी आपत्ति दाखिल कर रखी है। उसने ज्ञानवापी में कार्बन डेटिंग का विरोध किया है।