Hanuman Janmutsav: पूरे प्रदेश में आज हनुमान जयंती की धूम है. देश के विभिन्न कोनों में लोग हनुमान जयंती मना रहे हैं. वहीं हनुमान मंदिरों में भारी भीड़ उमड़ रही है. प्रयागराज के लेटे हुए हनुमान मंदिर में लोगों का हुजूम देखने को मिल रहा है. वहीं काशी के संकट मोचन मंदिर में लोगों का जमावड़ा दिखा. सुबह से ही लोग मंदिरों में दर्शन पूजन को जा रहे है. इस विशेष अवसर पर सीएम योगी समेत तमाम नेताओं ने बधाई दी.
हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लोगो को बधाई दी है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि। ‘श्री हनुमान जयंती’ की सभी प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं!”
रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि।
'श्री हनुमान जयंती' की सभी प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 6, 2023
वहीं उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने भी प्रदेशवासियों को बधाई दी है. उपमुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “अंजनी नन्दन, पवनसुत हनुमान जी के जन्मोत्सव पर समस्त देश एवं प्रदेश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं! भगवान श्री राम जी के अनन्य भक्त श्री हनुमान जी से प्रार्थना है कि आप सभी को सुख-समृद्धि व उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें।”
अंजनी नन्दन, पवनसुत हनुमान जी के जन्मोत्सव पर समस्त देश एवं प्रदेश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं!
भगवान श्री राम जी के अनन्य भक्त श्री हनुमान जी से प्रार्थना है कि आप सभी को सुख-समृद्धि व उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें।#हनुमान_जन्मोत्सव_2023 #HanumanJanmotsav_2023 pic.twitter.com/ahfVRkGTah
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) April 6, 2023
सूबे के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी प्रदेशवासियों को हनुमान जन्मउत्सव की बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि “आप सभी को #हनुमान_जन्मोत्सव की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं ।
Also Read: UP Cabinet Meeting: कैबिनेट की बैठक मे 13 अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर, बुनकरों को मिली बड़ी सौगात