India News (इंडिया न्यूज़), Harish Rawat: डोईवाला से लेकर रायवाला तक बन रही इंटीग्रेटेड सिटी पर आज हरीश रावत ने सरकार की कार्यशैली और मनसा पर तीखा हमला बोला है। पूर्व सीएम हरीश रावत ने एरो इंटीग्रेटेड टाउनशिप को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि हिमालई राज्यों के मुताबिक यह टाउनशिप नहीं है। सरकार महज काल्पनिक बातें कर रही है जबकि स्थिति यह है कि डोईवाला में किसान सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। क्योंकि एरो सिटी से गन्ना उत्पादन क्षेत्र खत्म हो जाएगा। जिससे उन्हें काफी नुकसान होगा वहीं डोईवाला की चीनी मिल भी बंद हो जाएगी।
जिससे कई लोग बेरोजगार हो जाएंगे। हरीश रावत ने कहा कि सरकार कांग्रेस पर यह भी आरोप लगा सकती है कि कांग्रेस नए शहर बसाने के पक्ष में नहीं है, जबकि उत्तराखंड में 90 प्रतिशत नगर इकाइयां कांग्रेस की ही देन हैं। लेकिन कांग्रेस बिना प्लानिंग के विकास के नाम पर किसानों की जमीन छीनने की पक्षधर नहीं है।
देहरादून में मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार देहरादून से डोईवाला में इंटीग्रेटेड टाउन शिप पर विचार कर रही है। जिसके लिए किसानों 2300 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन को अधिग्रहित किया जाना है। जिससे सरकार भूमाफियाओं को फायदा पहुंचाना चाहती है और किसानों की जमीनों को छीनना चाहती है।
पूर्व मुख्यमंत्री के इन आरोपों पर शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रतिक्रिया देते हुए डोईवाला में ऐसी किसी भी योजना का खंडन किया है। उन्होंने कहा है कि डोईवाला क्षेत्र में एरोसिटी बनाने का कोई प्रस्ताव नहीं है और ना ही किसानों की जमीन अधिग्रहण करने की कोई योजना है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के सुनियोजित विकास के लिए जोनल प्लान तैयार किया जाना प्रस्तावित है, जो किसानों और स्थानीय लोगो से संवाद के बाद ही तैयार किए जाएंगे।