होम / Hijab Controversy Reached College of Aligarh : अलीगढ़ पहुंचा हिजाब विवाद, कॉलेज प्रशासन ने किया बैन

Hijab Controversy Reached College of Aligarh : अलीगढ़ पहुंचा हिजाब विवाद, कॉलेज प्रशासन ने किया बैन

• LAST UPDATED : February 18, 2022

इंडिया न्यूज, अलीगढ़।

Hijab Controversy Reached College of Aligarh : कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब विवाद अलीगढ़ तक पहुंच गया है। अलीगढ़ धर्म समाज डिग्री कॉलेज में छात्रों ने हिजाब के विरोध में भगवा चोला ओढ़ कर कैंपस में विरोध जताया था। बाद में ज्ञापन देकर कॉलेज में बुर्का बैन करने की मांग की थी। अलीगढ़ में भी राजनीतिक बयानबाजी देखने को मिली थी। आनन-फानन में कॉलेज प्रशासन ने कॉलेज कैंपस में बुर्का, गमछा बैन करते हुए ड्रेस कोड लागू करने का नोटिस चस्पा कर दिया है। (Hijab Controversy Reached College of Aligarh)

छात्रों में इस नोटिस को लेकर जमकर चर्चा हो रही है। धर्म समाज महाविद्यालय के छात्रों का कहना है कि पूर्व में प्रिंसिपल को ज्ञापन देकर वे अवगत करा चुके हैं कि यहां पर हिजाब-टोपी और बुर्का को प्रतिबंध किया जाना चाहिए। विवाद बढ़ने के बाद संज्ञान में आया है कि कॉलेज प्रशासन ने नोटिस चस्पा कर दिया है। हमने बुर्के के विरोध 2 दिन पहले भगवा पहन कर पठन-पाठन किया था।

प्रशासन ने कॉलेज के बाहर नोटिस चस्पा किया (Hijab Controversy Reached College of Aligarh)

धर्म समाज कॉलेज की छात्रा अदीबा आरिफ ने बताया कि वो फर्स्ट ईयर की छात्रा हैं। उन्होंने कहा कि कॉलेज में हिजाब पहन लिया तो क्या हुआ। ड्रेस कोड के कॉलेज के बाहर नोटिस चस्पा होने पर उन्होंने कहा कि अब बैन कर दिया गया है तो पहनकर नहीं आएंगे। वहीं डीएमस कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर राजकुमार वर्मा ने बताया कि जो विद्यार्थी कॉलेज में चेहरा ढक कर आ रहे हैं। (Hijab Controversy Reached College of Aligarh)

हम उन्हें बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे हम चाहते हैं छात्र कॉलेज में पढ़ने आ रहे हैं तो वो चेहरा खोल कर आएं। हमने चीफ प्रॉक्टर से मिलकर एक योजना बनाई है और कॉलेज के बाहर नोटिस चस्पा कर दिया है। इसमें अंकित किया गया है कि जो भी विद्यार्ती कॉलेज परिसर में आते हैं वो ड्रेस कोड में आएं। प्राचार्य ने हिजाब मामले पर कहा कि कॉलेज कैंपस में बच्चों से कहा जाएगा कि आप ना तो हिजाब पहनकर आएं और ना ही भगवा गमछा डालकर आएं।

(Hijab Controversy Reached College of Aligarh)

Also Read : Campaigning for the Third Phase will End Today : तीसरे चरण के लिए आज थम जाएगा प्रचार, 16 जिलों की 59 सीटों पर रविवार को मतदान

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox