इंडिया न्यूज, गोरखपुर।
Invoice will Come on the Phone as Soon as the Red Light Jumps : नए साल में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना भारी पड़ जाएगा। ट्रैफिक चौराहों पर पुलिस कर्मी हो न हो, लेकिन यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर चालान मोबाइल फोन पर पहुंच जाएगा। इसके लिए आधुनिक तकनीक से लैस उन्नत प्रणाली लागू की जा रही है। (Invoice will Come on the Phone as Soon as the Red Light Jumps)
गोरखपुर शहर के चौराहों पर इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) लागू होने जा रहा है। यह सिस्टम स्वत: संचालित होगा। चौराहों पर पुलिसकर्मी नहीं भी होगा, तब भी यह सिस्टम अपना काम करेगा। रेड लाइट जंप करने और बिना हेलमेट बाइक चलाने जैसे ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के कैमरे आसानी से पकड़ लेंगे।
गाड़ी के नंबर के आधार पर तत्काल ऑनलाइन चालान संबंधित व्यक्ति के मोबाइल फोन पर भेज देंगे। ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने पर आईटीएमएस में लगे कैमरे, संबंधित गाड़ी समेत समूचे घटनाक्रम की फोटो तत्काल खींच लेंगे। किसी विवाद से बचने के लिए ऐसी फोटो सिस्टम के सर्वर में एक से डेढ़ महीने तक सुरक्षित भी रहेगी। (Invoice will Come on the Phone as Soon as the Red Light Jumps)
आईटीएमएस के प्रभारी विजेंद्र कुमार ने बताया कि 28 दिसंबर से सिस्टम के ट्रायल होने की संभावना है। विधिवत शुरूआत के कुछ दिन बाद तक ऑनलाइन चालान नहीं किया जाएगा।
(Invoice will Come on the Phone as Soon as the Red Light Jumps)
Read More: Muzaffarnagar Crime : अनपढ़ ने यू ट्यूब पर सीखा तमंचा बनाना