होम / Jaunpur : नव संवत्सर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा निकाला गया पथ संचलन, राम अभिलाष पाल ने की अध्यक्षता

Jaunpur : नव संवत्सर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा निकाला गया पथ संचलन, राम अभिलाष पाल ने की अध्यक्षता

• LAST UPDATED : March 23, 2023

(Path movement taken out by Rashtriya Swayamsevak Sangh on new year) : (Jaunpur) नव संवत्सर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा निकाला पथ संचलन निकला गया। ये पथ संचालन विद्या मंदिर स्कूल से निकला गया।

श्रद्धा और उल्लास के साथ हिंदू नव वर्ष को मनाना चाहिए

यूपी के जौनपुर में मछलीशहर नवसंवत्सर के अवसर पर आयोजित आर एस एस के कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रचारक और क्षेत्र सम्पर्क प्रमुख सुरेश जी ने बौद्धिक कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हमारी आने वाली पीढ़ीया अपने नव वर्ष को समझे और जाने, इसलिए हमें श्रद्धा और उल्लास के साथ हिंदू नव वर्ष को मनाना चाहिए।

राल ने की काम अभिलाष पार्यक्रम की अध्यक्षता

इस दौरान उन्होंने नवरात्रि में मां शैलपुत्री के पूजन को विस्तार पूर्वक बताया। सभी स्वयंसेवकों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दिया। बौद्धिक कार्यक्रम की अध्यक्षता राम अभिलाष पाल (गुरु जी) ने की। उन्होंने अध्यक्षी भषाढ़ में कहा कि हमें अपने भारतीय संस्कृति को नहीं भूलना चाहिए आने वाली पीढ़ी को इसकी जानकारी अवश्य दें।

सरस्वती विद्या मंदिर से आरंभ हुआ पथ संचलन

उक्त कार्यक्रम के पश्चात आर एस एस के स्वयं सेवकों ने जिला प्रचारक प्रभात जी के नेतृत्व में नगर में पथ संचलन गाजे बाजे के साथ किया। पथ संचलन सरस्वती विद्या मंदिर से आरंभ होकर नगर सब्जी मन्डी से पुरानी बाजार,मुगरा चौरहा,बरईपार तिमुहानी से मंगलबाजार भ्रमण करते हुए पुनः उक्त स्थान पर समाप्त हुआ। इस दौरान नगर में लोगों ने स्वयंसेवकों के ऊपर फूलों की वर्षा किया।

लाईट जलाकर किया स्वागत

स्वयंसेवको ने अपनी अपनी मोबाईल की लाईट जलाकर नया वर्ष उज्वलित रहे ऐसी कांमना कि,व भारत माता की जय घोष की, कार्यक्रम में शैलेन्द्र पान्डेय विभाग संपर्क प्रमुख जौनपुर समेत नगर व ग्रामीण क्षेत्र से आए सैकड़ों की संख्या में स्वयंसेवक शामिल हुए।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox