India News (इंडिया न्यूज़), Jharkhand: अवैध खनन के मामले में ईडी ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार के यहां पर छापेमारी की है। जिससे झारखंड की राजनीति में हलचल पैदा हो गई है। अब ईडी की छापेमारी के बाद विपक्षी दल सीएम हेमंत सोरेन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा रहे है।
मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी की ओर से यह छापेमारी की जा रही है। सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद, डीएसपी राजेंद्र दुबे, साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव, खोदनिया ब्रदर्स, पूर्व विधायक पप्पू यादव, अभय सरावगी और होटवार जेल के एएसआई अवधेश कुमार के ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है। इन सभी के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है। रांची और राजस्थान में अब तक 10 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की जा चुकी है।
ईडी की छापेमारी के चलते सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद के घर के बाहर सुरक्षाबल तैनात किए गए है। वहीं ईडी की टीम को छापेमारी के दौरान कई दस्तावेज और डिजिटल उपकरण मिले भी है।
ईडी के एक अधिकारी ने जानकारी दी हैं कि छापेमारी अवैध खनन के जरिये मनी लॉन्ड्रिंग करने के मामले में की गई है। ईडी की छापेमारी अन्य ठिकानों पर अभी भी जारी है। वहीं ईडी की टीम की ओर से जी का रही छापेमारी को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने बयान दिया है। सीएम हेमंत सोरेन ने कहा है कि उनके खिलाफ राजनीतिक साजिश रची जा रही है।
Read Also: