इंडिया न्यूज, उत्तरकाशी।
JP Nadda said in Uttarkashi : भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा की सरकार ही गंगोत्री और यमुनोत्री का विकास कर सकती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता आजकल गंगा-यमुना की आरती कर रहे हैं। यह वही लोग हैं, जो राम मंदिर निर्माण कार्य को लटकाने का काम करते थे। भाजपा ने कांग्रेस के नेताओं को मंदिर जाना सिखा दिया है। उत्तराखंड के लिए जो काम हुआ है। वह बीजेपी ने किया है। और जो आगे करेगी वह भी बीजेपी ही करेगी। उन्होंने कहा कि अगला दशक उत्तराखंड का है, उत्तराखंड का विकास होगा।
भाजपा के चुनाव प्रचार को धार देने के लिए अपने दो दिवसीय दौरे के तहत भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तरकाशी पहुंचे। रामलीला मैदान उत्तरकाशी पहुंचे जेपी नड्डा ने मंच से सबसे पहले स्वर कोकिला लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि लता मंगेशकर ममता व मानवता की प्रतीक थीं। उन्होंने कहा कि हमारी लता दीदी अब हमारे बीच नहीं हैं। मैं अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि उन्हें अर्पित करता हूं।
(JP Nadda said in Uttarkashi)