इंडिया न्यूज, प्रयागराज।
Kanpur and Prayagraj Junction will be Rejuvenated : भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की तर्ज पर प्रयागराज जंक्शन का भी कायाकल्प होगा। यहां 400 करोड़ रुपये की लागत से एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं यात्रियों को दी जाएंगी। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। रेलवे द्वारा स्टेशन के डेवलपमेंट के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी। उत्तर मध्य रेलवे जोन ने अपने दो प्रमुख रेलवे स्टेशनों प्रयागराज जंक्शन और कानपुर सेंट्रल को विश्वस्तरीय स्टेशन बनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए यहां एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं यात्रियों को उपलब्ध करवाई जाएंगी।
वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के पूर्व प्रयागराज जंक्शन का कायाकल्प किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यहां होने वाले तमाम कार्यों के लिए 25 से 30 नवंबर 21 तक टेंडर प्रक्रिया होगी। दरअसल प्रयागराज जंक्शन को विश्वस्तरीय स्टेशन बनाने की योजना वर्ष 2018 में ही बनी थी, लेकिन वर्ष 2019 में लगे कुंभ और उसके बाद कोरोना संक्रमण काल की वजह से इसमें कुछ काम नहीं हो सका। अब एनसीआर प्रशासन ने इन दोनों ही स्टेशनों को अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करने की तैयारी की है। जंक्शन के सिटी साइड में रेलवे द्वारा इस दौरान कई कार्य किए जाएंगे।
जंक्शन और कानपुर सेंट्रल स्टेशन को विकसित करने का काम पहले इंडियन रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट कारपोरेशन को करना था, लेकिन अब यह कार्य उत्तर मध्य रेलवे जोन अपने स्तर से करेगा। प्रयागराज और कानपुर स्टेशन प्रयागराज मंडल के ही अधीन है। इस वजह से यहां होने वाले सारे कार्य की मॉनीटरिंग डीआरएम प्रयागराज की ही रहेगी।
(Kanpur and Prayagraj Junction will be Rejuvenated)
Also Read : SP Government will be Formed in UP : बोले पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी, यूपी में बनेगी सपा की सरकार