India News (इंडिया न्यूज), Kanpur Dehat News: कानपुर में बीजेपी ने बागी नेताओं पर एक्शन लिया है। बीजेपी ने कानपुर देहाक के 22 बागी नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है। ये कार्रवाई बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के आदेश पर की गई है। जिला के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने आदेश जारी कर 22 पदाधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखाया है। उन्होंने कहा कि ये कार्रवाई भूपेंद्र चौधरी के कहने पर हुई है।
बताया जा रहा है कि बागियों पर बीजेपी ने इसलिए एक्शन लिया क्यों कि इन्होंने टिकट ना मिलने से पार्टी के विरोध में काम किया है। पार्टी में इन सभी को मनाने की कोशिश की गई। कुछ तो मान गए लेकिन कुछ अपने जिद पर अड़े रहे। इसके बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के आदेश के बाद इन सभी बागी नेताओं पर कार्रवाई की गई है।
कानपुर देहात के जिला अध्यक्ष व एमएलसी अविनाश सिंह चौहान ने बागी 22 पदाधिकारियों को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप में संगठन से बाहर का रास्ता दिखाया है। बीजेपी जिलाध्यक्ष की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है।
आने वाले लोक सभा चुनाव से पहले बीजेपी की ओर से बड़ी कार्रवाई के तौर पर देखा जा रहा है। इससे पहले बीजेपी ने उन्नाव, बाराबंकी में बागियों पर कार्रवाई की थी। उन्नाव में बीजेपी ने 6 पदाधिकारियों को निष्कासित किया है।
भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, संयोजक वतन राज अग्निहोत्री, जिला कार्यसमिति सदस्य राजू चौहान, विधानसभा आईटी सेल संयोजक तासु ठाकुर, कार्यकर्ता दिनेश चंद्र मिश्रा, पूर्व व्यापार प्रकोष्ठ संयोजक अवधेश नोई, बूथ अध्यक्ष रामजी विश्नोई को पार्टी से बागी होने पर निष्कासित कर दिया है।
Also Read:
Varanasi Ropeway: पीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट रोप-वे को काशी में धरातल पर उतार रही योगी सरकार