India News UP (इंडिया न्यूज़), Kanwar Yatra: कांवड़ यात्रा पर यूपी सरकार के निर्देश के बाद अब उत्तराखंड सरकार ने कांवड़ यात्रा के दौरान व्यापारियों के लिए ये निर्देश जारी किए हैं कि व्यापारियों को अपनी दुकानों के बोर्ड पर मालिक और स्टाफ के नाम के साथ पूरी पहचान लिखनी होगी। इसके साथ ही मांस बिक्री पर भी रोक लगाने की बात कही गई है। बता दें कि बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने इन निर्देशों की आलोचना की है। उन्होंने अपने X अकाउंट पर पोस्ट करते हुए कहा कि धर्म विशेष के लोगों द्वारा इस तरह से आर्थिक बहिष्कार करने की कोशिश काफी निंदनीय है।
Read More: Kanwar Yatra: CM योगी का ऐलान, कांवड़ रूटों की सभी दुकानों पर मालिकों का नेमप्लेट जरूरी
कांवड़ यात्रा पर लिए गए फैसलों पर मायावती ने सरकार के कदम को भेदभावपूर्ण बताते हुए इसकी कड़ी आलोचना की है और कहा है कि सरकार को धर्म और जाति से ऊपर उठकर सबके हित में निर्णय लेने चाहिए। उन्होंने यह भी लिखा है की इस तरह के फैसलों का लिया जाना अति निंदनीय है, क्योंकि उनके अनुसार, ऐसे निर्णय समाज में संविधान के विरुद्ध काम करते हैं और समाज को विभाजित भी करते हैं। देखा जाए तो मायावती के इस बयान ने राजनीतिक और सामाजिक हलकों में नई बहस छेड़ दी है।
Read More: Kanwar Yatra: मुजफ्फरनगर में 4 मुस्लिम कर्मचारियों को नौकरी से निकाला गया, जानें पूरा मामला