होम / Kejriwal In Lucknow: अखिलेश से मुलाकात के बाद केजरीवाल ने किया ट्वीट, बोले, ‘सपा भी दिल्ली की जनता के अधिकारों के साथ खड़ी होगी’

Kejriwal In Lucknow: अखिलेश से मुलाकात के बाद केजरीवाल ने किया ट्वीट, बोले, ‘सपा भी दिल्ली की जनता के अधिकारों के साथ खड़ी होगी’

• LAST UPDATED : June 7, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Kejriwal In Lucknow: आज सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलने आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल गए। उन्होंने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से केंद्र द्वारा पारित अध्यादेश पर साथ मांगा। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि वो उनके साथ है साथ ही वो दिल्ली की जनता के साथ हैं। सपा के मुखिया ने कहा कि ये अध्यादेश दिल्ली की जनता के हितों के खिलाफ है। दिल्ली सीएम के साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान भी मौजूद रहे।

दिल्ली के सीएम ने किया ट्वीट

इस मीटिंग के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि “आज लखनऊ में अखिलेश यादव से मुलाक़ात हुई। समाजवादी पार्टी भी संसद में केंद्र सरकार के ग़ैर-संवैधानिक और तानाशाही अध्यादेश का विरोध करेगी एवं दिल्ली की जनता के अधिकारों के साथ खड़ी होगी। दिल्ली के सभी लोगों की तरफ़ से मैं श्री अखिलेश यादव जी का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूँ।”

क्या बोले अखिलेश यादव

इस मुलाकात के बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि “मैं उन्हें (अरविंद केजरीवाल) को भरोसा दिलाता हूं कि दिल्ली का अध्यादेश जो आया है वह गैर लोकतांत्रिक है और इस लड़ाई में हम आपके साथ हैं। इसी के साथ उन्होंन लखनऊ में हुए शूटआउट पर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा किए। उन्होंने कहा कि “इस विषय पर अगर समाजवादी पार्टी कुछ कह देगी तो आप कहेंगे कि समाजवादी पार्टी ने मरवा दिया।”

केंद्र लाया है अध्यादेश

केंद्र ने 19 मई को दिल्ली में ग्रुप-ए के अधिकारियों के तबादले और पोस्टिंग के लिए एक प्राधिकरण बनाने के लिए अध्यादेश जारी किया था, जिसे आप सरकार ने सेवाओं के नियंत्रण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के साथ धोखा बताया था। सुप्रीम कोर्ट द्वारा पुलिस, सार्वजनिक व्यवस्था और भूमि को छोड़कर दिल्ली में सेवाओं का नियंत्रण निर्वाचित सरकार को सौंपे जाने के एक सप्ताह बाद यह अध्यादेश आया। यह DANICS कैडर के ग्रुप-ए अधिकारियों के स्थानांतरण और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए एक राष्ट्रीय राजधानी सिविल सेवा प्राधिकरण स्थापित करना चाहता है। शीर्ष अदालत के 11 मई के फैसले से पहले दिल्ली सरकार के सभी अधिकारियों के स्थानांतरण और पोस्टिंग लेफ्टिनेंट गवर्नर के कार्यकारी नियंत्रण में थे।

Also Read:

Jiva Murder Case: कोर्ट परिसर में चली गोली पर मायावती ने उठाए सवाल, जानिए सरकार से क्या की मांग

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox