India News (इंडिया न्यूज़), Keshav Maurya: यूपी के एटा दौरे पर आए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बीजेपी सांसद मेनका गांधी के आरोपों पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि मेनका गांधी के आरोपों की जांच होगी। जांच में अगर आरोप सही पाए गए तो आरोपियों पर कार्रवाई भी होगी। बता दें कि ‘इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस’ (ISKCON) पर मेनका गांधी ने तीखा हमला बोला था। उन्होंने आरोप लगाया था कि इस्कॉन अपनी गौशालाओं की गायों को कसाइयों के हाथों बेचता है। मेनका गांधी के बयान पर हंगामा मच गया था।
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने गौवंशों की सुरक्षा के लिए गौशालायें खोली हैं। लाखों गौवंशों के भोजन और रखरखाव की व्यवस्था सरकार ने की है। उन्होंने ज़िले के अधिकारियों को निराश्रित गौवंशों की हत्या रोकने का आदेश दिया। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि किसानों की फसल को चरने नहीं दिया जाएगा। गोचर भूमि पर हरी घास उगाकर गौवंशों को खिलाया जाएगा। विधानसभा और विधान परिषद में भर्ती घोटाले के सवाल पर उन्होंने कहा कि जांच की सिफारिश सीबीआई से की गई है।
विधायिका और न्यायपालिका के मुद्दे पर ज्यादा टिप्पणी करना ठीक नहीं है। हाईकोर्ट से सीबीआई जांच का आदेश न्यायपालिका के दायरे में आता है। ओबीसी माहिलाओं को रिजर्वेशन दिए जाने के सवाल पर उपमुख्यमंत्री ने विपक्ष पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने कभी भी पिछड़े वर्ग का हक नहीं दिया। बीजेपी आबादी से ज्यादा विधायक,सांसद महिलाओं को भी बनाएगी और हर वर्ग को सम्मान देने का काम करेगी।
जनपद की खस्ताहाल सड़कों का ठीकरा केशव प्रसाद मौर्य ने पूर्व की सरकारों पर फोड़ा। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में सड़कों पर बहुत गड्ढे हुआ करते थे। फंड में ठेकेदार की मिलीभगत से जमकर भ्रष्टाचार होता था। बीजेपी सरकार ने सत्ता में आने के बाद सड़कों का जाल बिछाया। उन्होंने गड्ढे वाले सड़कों को दीवाली तक भरने का आश्वासन दिया।
उपमुख्यमंत्री ने विकास के लिये एटा जिले को 100 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी। उन्होंने कहा कि सूखे जलाशय,नहर और तालाबों को पुनर्जीवित किया जाएगा,अवैध कब्जा को अभियान चलाकर हटाया जाएगा। उन्होंने दोहराया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी 2014 से भी अच्छा प्रदर्शन करेगी और नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।
Also Read: Uttar Pradesh: एक ऐसा विद्यालय जहां आधुनिक शिक्षा के साथ- साथ 195 प्रजाति की सजीव और दुर्लभ पौधें