इंडिया न्यूज, लखीमपुर:
Lakhimpur Polling लखीमपुर के विधानसभा सदर क्षेत्र के गांव कादीपुर में पोलिंग स्टेशन के बूथ नंबर 109 पर कुछ शरारतीतत्वों ने फेवीक्वीक डाल दिया। जिसके चलते मतदान कुछ समय के लिए बाधित हो गया। अधिकारियों ने ईवीएम मशीन को बदलवा कर मतदान को सुचारू करवाया। इधर इस मामले में दो के खिलाफ केस दर्ज किया गया और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह मामला कादीपुर बूथ का है। यहां पर तय समय पर मतदान शुरू हो गया और सुचारू तौर पर चल रहा था। इस दौरान सुबह करीब 9 बजे एक व्यक्ति वोट डालने के बहाने ईवीएम के पास पहुंचा और फेवी क्विक डाल दिया। बाद में एक महिला महिला मतदाता वहां वोट डालने के लिए गई तब उन्होंने इस बात की जानकारी पीठासीन अधिकारी को दी।
ईवीएम में फेवीक्विक डाले जाने से लगभग आधे घंटे तक मतदान बाधित रहा। इसके बाद दूसरी ईवीएम लगाई गई और दोबारा मतदान शुरू हुआ। पीठासीन अधिकारी की तहरीर पर कादीपुर निवासी साबिर व पवन पासी के खिलाफ थाना खीरी में निर्वाचन में बाधा उत्पन्न करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही पुलिस ने एक आरोपित साबिर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा आरोपित पवन फरार है।
Also Read : Voting In Lucknow : लखनऊ में वोटिंग, लखनऊ में शाम 5 बजे तक 55.08 प्रतिशत मतदान