India News(इंडिया न्यूज़) UP : बीजेपी नेता वरुण गांधी (Varun Gandhi) केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की योगी सरकार (UP) की योजनाओं को लेकर लगातार आलोचना कर रहे हैं। पिछले कुछ महीनों से वरुण गांधी यूपी सरकार और मोदी सरकार को घेरते रहते है। रेलवे-मेट्रो स्टेशन पर शराब मिलने वाले फैसले पर वरुण गांधी ने बीजेपी सरकार को एक बार फिर घेरा है।
दरअसल, उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने शराब नीति को लेकर अहम फैसला लिया है। आपको बता दें कि अब उत्तर प्रदेश में रेलवे स्टेशनों और मेट्रो स्टेशनों पर प्रीमियम ब्रांड की शराब बेची जाएगी। अब जहां समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार के इस फैसले का विरोध किया है, वहीं बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने भी इस फैसले को लेकर अपनी सरकार पर निशाना साधा है।
वरुण गांधी ने सोशल मीडिया पर यूपी सरकार के इस फैसले की आलोचना की है। वरुण गांधी ने ट्वीट किया और लिखा कि ”यह दुखद है कि शराब, जिसने करोड़ों परिवारों को बर्बाद कर दिया है, उसको ‘राजस्व वृद्धि’ के लिए बढ़ावा दिया जा रहा है। शराब का नकारात्मक प्रभाव शराबी के परिवार और महिलाओं एवं बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर अधिक पड़ता है। आगे लिखा कि क्या रामराज्य में सरकार के पास राजस्व बढ़ाने का कोई बेहतर विकल्प नहीं है?
हाल ही में वरुण गांधी ने राहुल गांधी से भी मुलाकात की थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वरुण गांधी परिवार के साथ केदारनाथ गए थे। इस दौरान राहुल गांधी भी केदारनाथ आए। यहां दोनों के बीच मुलाकात और बातचीत हुई। काफी समय बाद ये खबर सामने आई कि वरुण और राहुल मिले और बातचीत की। इस खबर के बाद राजनीतिक अटकलें भी लगाई गईं।
ये भी पढ़ें-
Twitter Down: कई जगहों पर डाउन हुआ एलोन मस्क का X
PM Modi: मुस्लिमों के लिए भारत की जमीन जन्नत है….बोले पीएम मोदी
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…