India News (इंडिया न्यूज), Lok Sabha Elections 2024 : उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव को लेकर आज शाम 4 बजे समाजवादी और कांग्रेस पार्टी के बीच सीट शेयरिंग को लेकर अहम बैठक हुई है। बैठक में सपा ने प्रो. रामगोपाल यादव, सांसद जावेद अली, विधायक संग्राम सिंह यादव व लालजी वर्मा और पूर्व एमएलसी उदयवीर सिंह ने सीटों पर बातचीत के लिए पैनल बनाया है।
समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव ने कहा कि हमने आधा रास्ता तय कर लिया है और बाकी आधा रास्ता भी जल्द ही तय कर लिया जाएगा। बता दें कि सीट शेयरिंग को लेकर हुई बैठक में राष्ट्रीय लोकदल शामिल नहीं हुई है।
वहीं बैठक में शामिल हुए कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने रामगोपाल के आधा रास्ता तय करने वाले बयान पर कहा कि यह आधी सीटों का मामला नहीं है। जब बात आधी हो जाती है तो सभी सीटों पर चर्चा हो जाती है। कई बार तो आधी सीटों पर ही पूरा रास्ता तय हो जाता है। हमें आधा रास्ता नहीं बल्कि पूरा रास्ता तय करके मंजिल तक पहुंचना है।
बसपा के साथ गठबंधन को लेकर रामगोपाल यादव ने कहा कि जाकर बीएसपी से पूछो कि वह आएगी या नहीं। हम अभी कांग्रेस से बात कर रहे हैं और वह हमसे बात कर रही है। वहीं, सलमान खुर्शीद ने कहा कि बीएसपी के साथ गठबंधन के मुद्दे पर फैसला हाईकमान को करना है, हमें नहीं।
ALSO READ:-
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…