India News UP (इंडिया न्यूज़), Loksabha Results: लोकसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं और वोटों की गिनती जारी है, जिस पर पाकिस्तान की भी पैनी नजर है। शुरुआती रुझानों में एनडीए गठबंधन को बहुमत मिलता दिख रहा है लेकिन भारत ब्लॉक भी कड़ी टक्कर देता दिख रहा है। चुनाव नतीजों के शुरुआती रुझानों को लेकर पाकिस्तानी नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी आनी शुरू हो गई हैं।
वोटिंग की प्रक्रिया कांग्रेस चुनाव में आज पूरी हो रही है और देश में 543 चुनावी नतीजों पर नतीजे देखने को मिल रहे हैं। अब तक गणना से पता चलता है कि भाजपा के एनडीए ने 296 सीटों पर बहुमत हासिल कर लिया है। कांग्रेस सहित विपक्षी पार्टियों का गठबंधन ‘इंडिया’ ब्लॉक भी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और 227 सीटों पर बढ़त दिखा रहा है। शुरुआती रुजानों पर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया भी आई है।
भारत गठबंधन के प्रदर्शन पर खुश नजर आ रहे हैं, अब तक लगातार वोटों की गिनती की जा रही है। मनुष्यों से पहले ही वे प्रतीकों को उजागर करने का इंतजार कर रहे हैं। भारत गठबंधन के प्रदर्शन को देखकर वे काफी खुश दिख रहे हैं। पिछले दिनों इमरान खान सरकार के सूचना मंत्री रहे फवाद चौधरी अपने वोट की मान्यता दिला रहे हैं। फवाद चौधरी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा है कि वे भारत के दुश्मनों पर हमेशा से भरोसा करते थे कि वे नफरत फैलाने वालों और अतिवादियों को नकारेंगे।
फवाद चौधरी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘भारत के मतदाताओं में हमेशा से यह विश्वास रहा है कि वे चरमपंथियों और नफरत फैलाने वालों को नकार देंगे और यह बिल्कुल स्पष्ट है कि मोदी और राजनाथ भी बमुश्किल लोकसभा तक पहुंच पा रहे हैं… राहुल गांधी दोनों सीटें जीत रहे हैं…’
कई एग्जिट पोल में कहा गया था कि इस बार बीजेपी को 400 से पार सीटें मिलेंगी लेकिन इस बार बीजेपी को 400 से काम सीट प्राप्त हुई। बीजेपी को 240 सीट मिली इस पर फवाद चौधरी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने कहा, ‘एग्जिट पोल बेहद बढ़ा-चढ़ाकर दिखाए गए हैं।’
वहीं, शहबाज शरीफ की पिछली सरकार में विदेश मंत्री रहे बिलावल भुट्टो जरदारी के मीडिया सलाहकार रहे पत्रकार उमर आर कुरैशी ने भी ट्वीट कर शुरुआती नतीजों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। कुरैशी ने ट्विटर पर लिखा, ‘आज भारत के मुसलमान राहत की सांस ले रहे होंगे – शायद…’ एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘350 से एक सीट भी कम आना भाजपा के लिए बड़ा झटका माना जाएगा। अगर मोदी तीसरी बार भी सरकार बनाते हैं तो यह उनकी अब तक की सबसे कमजोर सरकार होगी।’