इंडिया न्यूज यूपी/यूके, लखनऊ: माफिया अतीक अहमद को विधायक राजू पाल हत्याकांड मामले में गुरुवार को एंटी करप्शन कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ जी बहुत बहादुर मुख्यमंत्री हैं। ईमानदार हैं और अच्छा काम कर रहे हैं। बता दें कि अतीक को बुधवार रात को ही लखनऊ लाया लाया जा चुका है। वह गुजरात के साबरमती जेल में बंद था। राजू पाल बसपा विधायक थे जिनकी प्रयागराज में हत्या कर दी गई थी। भारी सुरक्षा बल के बीच अतीक अहमद को लखनऊ कोर्ट में पेश किया गया।
फिल्मी अंदाज में हुई विधायक राजू की हत्या
साल 2005, तारीख 25 जनवरी को एक दिन बाद देश भर में गणतंत्र दिवस मनाए जाने के चलते पूरा शहर तिरंगे से पटा पड़ा था। इसी दिन इलाहाबाद शहर पश्चिमी से बसपा विधायक राजू पाल दोपहर तीन बजे के करीब स्वरूप रानी नेहरू हॉस्पिटल से वापस आ रहे थे। राजू पाल अपनी क्वालिस गाड़ी से थे। जबकि दूसरी स्कार्पियो गाड़ी में ड्राइवर महेंद्र, ओमप्रकाश के साथ चार अन्य लोग थे। क्वालिस चला रहे राजू पाल के साथ वाली सीट पर उनके दोस्त की पत्नी रुखसाना बैठी थी, जिन्हें चौफटका के पास से राजू ने गाड़ी में बैठाया था।
इसके अलावा राजू के साथ संदीप यादव व देवीलाल भी गाड़ी में पीछे बैठे हुए थे। दोनों गाड़ियां सुलेमसराय जीटी रोड पर अमितदीप मोटर्स के सामने पहुंची ही थी कि एक गाड़ी राजू पाल की गाड़ी के आगे आ गई। फिल्मी अंदाज में अचानक सामने आई गाड़ी से संभलने का मौका मिलता कि सामने का शीशा चीरते हुए एक गोली राजू पाल सीने में जा लगी। एक ही पल में पांच हथियारबंद सामने वाली गाड़ी से बाहर आये और फायरिंग शुरू कर दी।
योगी सरकार माफिया अतीक को यूपी में लाने की कर रही तैयारी
बता दें कि अतीक अहमद साबरमती जेल में बंद है। शासन अब जल्द ही अतीक की वापसी पर विचार कर रहा है। अभी सुनवाई के लिए साबरमती जेल से अतीक की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेशी होती है। दूसरी तरफ माफिया पर कार्रवाई का कानूनी शिकंजा और कसा जा रहा है। सूत्रों की मानें तो मुख्तार अंसारी को जैसे योगी सरकार द्वारा पंजाब से लाया गया। वैसे ही अतीक अहमद को भी यूपी लाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- Ayodhya Deepotsav: गोंडा के कुम्हार को मिला एक लाख दिये का ऑर्डर – India News (indianewsup.com)
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…