होम / Lucknow: क्रिकेट मैदान में उतरे सीएम योगी आदित्यनाथ, थामा बल्ला, फिर क्या हुआ जानिए

Lucknow: क्रिकेट मैदान में उतरे सीएम योगी आदित्यनाथ, थामा बल्ला, फिर क्या हुआ जानिए

• LAST UPDATED : October 31, 2022

Lucknow

इंडिया न्यूज यूपी/यूके, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अटल बिहारी वाजपेयी इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सरदार पटेल टी-20 राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में मैच मंगलवार से सात नवंबर तक लखनऊ के चार क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाएंगे। इस दौरान वह क्रिकट खेलते भी नजर आए।

क्रिकेट मैदान में उतरे सीएम योगी
सीएम योगी ने इस दौरान एक परिपक्व क्रिकेट खिलाड़ी की तरह उन्होंने गेंद पर सीधे बल्ले से प्रहार किया। क्रिकेट मैदान में उतरने से पहले मुख्यमंत्री ने खिलाडियों को संबोधित भी किया। उन्होंने इस अवसर पर स्टीफन हाकिंग्स से लेकर महाकवि सूरदास का उदाहरण देकर दिव्यांग क्रिकेट खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाया।

सीएम योगी ने खिलाड़ियों में भरा उत्साह
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इन महान लोगों ने विपरीत परिस्थितियों में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इन लोगों ने विपरीत परिस्थितियों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और विश्व पटल पर अपनी छाप छोड़ी है। आप लोग भी ऐसा कर सकते हैं।

‘शासन की योजनाओं का लाभ प्रत्येक नागरिक का अधिकार’
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ प्रत्येक नागरिक का अधिकार है। हम सभी को यह ध्यान देना होगा कि दिव्यांगजन सारी कठिनाई से लड़कर यहां पहुंचे हैं। भारत के इतिहास में ऋषि अष्टावक्र और भक्ति काल के सूरदास जी उदाहरण हैं। जिन्होंने विश्व को उपनिषद, ज्ञान और भक्ति का मार्ग दिखाया है। दुनिया मे जब भौतिक विज्ञान की बात होती है स्टीफन हॉकिन्स का नाम आता है। उनकी प्रतिभा का लोहा माना जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में वर्तमान में सरकार दस लाख दिव्यांगजन को 12 हजार सालाना पेंशन दे रही है। इतना ही नहीं, हम उनको कृत्रिम अंग भी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता सरदार पटेल के नाम पर हो रही है। आज उनका सपना साकार होता दिख रहा है। जब हमारे दिव्यांगजन देश के लिए मेडल जीतेंगे तो उनको सच्ची श्रृद्धांजलि होगी।

सरकार ने बढ़ाया सरकारी नौकरी में खिलाड़ियों का कोटा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी सरकार ने सरकारी नौकरियों में खिलाडिय़ों का कोटा बढ़ाया है। इतना ही नहीं प्रदेश के पदक विजेताओं की धनराशि दो गुणा कर दी गई है। कार्यक्रम में दिल्ली से आए कलाकारों ने व्हीलचेयर नृत्य किया। इस अवसर पर खेलमंत्री गिरीश चंद्र यादव, डीसीसीआइ के सचिव रविकान्त चौहान व अन्य मौजूद रहे।

सरदार पटेल राष्ट्रीय दिव्यांग टी-20 क्रिकेट कप में देश भर से 20 टीम भाग ले रही है। पद्मश्री डा. दीपा मलिक इस टूर्नामेंट की ब्रांड एंबेसडर हैं। डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट कमेटी आफ इंडिया (डीसीसीआइ) के इस दिवसीय टूर्नामेंट में देश भर से दिव्यांग क्रिकेटर भाग ले रहे है। फाइनल मुकाबला सात नवंबर को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें- Gola Gokarnath By Election: लखीमपुर खीरी पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, बोले- उपचुनाव से पहले ही सपा ने मानी हार – India News (indianewsup.com)

Connect Us Facebook | Twitter

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox