इंडिया न्यूज यूपी/यूके, लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को अयोध्या दौरे पर रहेंगे। जानकारी के मुताबिक वह करीब 4 घंटे रामनगरी में गुजारेंगे। इस दौरान वह कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। साथ ही रामा स्वामी टेंपल में रामानुजाचार्य की मूर्ति का अनावरण करेंगे।
बहराइच, श्रावस्ती व बलरामपुर का दौरा करेंगे सीएम योगी
सीएम योगी कार्यक्रम में एक घंटा मौजूद रहेंगे। इसके बाद श्रीराम मंत्र महायज्ञ में 12:10 पर शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम में वह लगभग 30 मिनट तक रहेंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी 12:40 पर रामकथा संग्रहालय पहुंचेंगे। जहां वह दीपोत्सव की तैयारी के लिए बैठक करेंगे। 2:35 पर मुख्यमंत्री अयोध्या में बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का दौरा करेंगे। इसके बाद वह बहराइच, श्रावस्ती व बलरामपुर का दौरा करेंगे।
हिंदू महासभा के प्रदेश मंत्री को किया गया नजरबंद
मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए हिंदू महासभा के प्रदेश मंत्री अधिवक्ता राकेश दत्त मिश्र को नजरबंद कर दिया गया। उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया गया है। उनके आवास पर पुलिस तैनात है। सीएम योगी के अयोध्या दौरे को लेकर राकेश दत्त मिश्र ने ज्ञापन देने की घोषणा की थी। ज्ञापन में तहसील सदर के एक लेखपाल को बर्खास्त करने मांग की गई है।
बाढ़ ग्रस्त इलाकों को लेकर सीएम ने की बैठक
वहीं अयोध्या दौरे से पहले सीएम योगी ने लखनऊ में बाढ़ की चपेट आए जिलों के सम्बद्ध में अधिकारियों के साथ अहम बैठक की है। बैठक में मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव डीजीपी सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए। बाढ़ से निपटने व जनहानि पूर्ति पर निर्देश दिए गए हैं। साथ ही बाढ़ से ग्रसित इलाकों में मदद दी जाएगी।
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…