Lucknow News: यूपी में सपा में हो रही सेंधमारी, अखिलेश यादव कर रहे बाहर की तैयारी…

India News (इंडिया न्यूज़), Chandramani Shukla, Lucknow News,  देश के सबसे बड़े सियासी सूबे उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार को बड़ी सियासी हलचल देखने को मिली। जहां भाजपा मुख्यालय पर विपक्ष के कई नेताओं को पार्टी में शामिल कराया गया। वैसे तो भाजपा ने सपा, आरएलडी, बसपा और कांग्रेस सभी दलों से सेंधमारी की लेकिन इसे प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी सपा के लिए बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है।

कई लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की

इसमें समाजवादी पार्टी सरकार के मंत्री रहे साहब सिंह सैनी और बीते विधानसभा चुनाव में आरएलडी प्रत्याशी राजपाल सैनी के अलावा सपा की ओर से पूर्व विधायक सुषमा पटेल और जगदीश सोनकर सहित करीब एक दर्जन लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इसके साथ ही पूर्व विधायक अंशुल वर्मा और वाराणसी से मेयर प्रत्याशी रही शालनी यादव ने भी भाजपा ज्वाइन की।

अखिलेश यादव ने किया ट्वीट

एक तरफ जहां भाजपा कार्यालय में इन सभी सदस्यों की जॉइनिंग चल रही थी तो दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी कार्यालय में अखिलेश यादव अपने विधायकों के साथ बैठक कर रहे थे। इस बैठक के बाद अखिलेश यादव ने एक ट्वीट भी किया जो एक तरह से तंज भी कहा जा सकता है अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में लिखा- ‘कुछ लोग चले गए 2000 के नोट की तरह…’ सपा मुखिया अखिलेश यादव ट्वीट कर ये जताने की भले कोशिश कर रहे हैं हो कि इन नेताओं के जाने से सपा गठबंधन को कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन यह बात जरूर है कि भाजपा इस तरह से टूट कर के प्रदेश में एक माहौल बनाने की कोशिश कर रही है। अब जब भाजपा प्रदेश में सपा को लेकर एक विशेष रणनीति का प्रयोग कर रही है तो अखिलेश यादव भी लोकसभा चुनाव को देखते हुए एक खास प्लान के तहत काम कर रहे है। इसी के तहत सोमवार को भी पार्टी कार्यालय में बैठक हुई ।

अखिलेश यादव कई प्रदेशों में चुनाव लड़ने की बना रहे है योजना

बैठक में जहां लोकसभा चुनाव की प्रदेश की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई तो वही ऐसा बताया जा रहा है कि प्रदेश के बाहर भी किस तरह से रणनीति बनाई जाए इसको लेकर भी मंत्रणा हुई। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव इस बार के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के बाहर भी कई प्रदेशों में चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि सपा की ओर से महाराष्ट्र में 2 सीटों के लिए मांग की गई है। वहीं गुजरात में भी पार्टी चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश को लेकर तो अखिलेश यादव ने बड़ी योजना बना रखी है।

सपा अध्यक्ष 5 व 6 अगस्त को खजुराहो जाएंगे। जहां वह कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करेंगे। उसके साथ एक रैली में भी भाग लेंगे। मतलब साफ है कि अखिलेश यादव मध्य प्रदेश के बहाने लोकसभा चुनाव के पहले अपनी पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत करना चाहते हैं लेकिन सामाजवादी पार्टी के लिए चिंता वाली बात यह जरूर है कि जहां अखिलेश यादव देश की सियासत में अपनी प्रस्तुति देना चाह रहे हैं तो दूसरी तरफ भाजपा उनके यूपी के मजबूत किलो में सेंधमारी करती हुई दिख रही है। भाजपा इस बार समाजवादी पार्टी को पूर्वांचल और पश्चिम दोनों ओर से झटका दिया है। वहीं आपको बताते चलें कि बीते 2019 लोक सभा चुनाव में भाजपा को सबसे अधिक नुकसान पूर्वांचल और पश्चिम की सीटों पर ही हुआ था।

Also read: Dehradun Crime: सिरफिरे आशिक की करतूत, शादी के लिए मना करने पर युवती को उतारा मौत के घाट

Indianews UP Team

Recent Posts

CM Yogi: शिक्षा की तरफ बड़ा कदम, यूनिफॉर्म के लिए सरकार की तरफ से मिलेंगे 1200

India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…

3 months ago

UP News: 12 किलोमीटर चलने के बाद ऑटो की सवारियों को दिखा अजगर! मची भगदड़

India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…

3 months ago

Allahabad High Court: HC ने खारिज की याचिका, फैसला कांग्रेस के सांसदों के पक्ष में

India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…

3 months ago

Bahraich News: भेड़ियों का आतंक! मासूम बच्चों की ले ली जान

India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…

3 months ago

Doctors Strike: 8 दिन बाद भी न्याय की मांग गूंज रही, BHU में डॉक्टरों की हड़ताल

India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…

3 months ago