Lucknow: पुलिस प्रशासन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक फेसबुक पोस्ट के जरिए सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई। फेसबुक पर सीएम योगी को धमकी देते हुए अमन रजा नाम के एक यूजर ने एक पोस्ट किया है। अमन ने सीएम को गोली मारने की धमकी दी है। बताया जा रहा है कि इस धमकी भरे पोस्ट के सामने आते ही यूपी पुलिस सतर्क हो गई है और आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। वहीं मामले को संज्ञान में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी एमएस गिल ने इस बारे में जानकारी दी है कि मामले में विवेचना के आधार पर एक्शन लिया जाएगा। प्राथमिक जांच के तहत पता चला है कि गिरफ्तार किया गया आरोपी बागपत का रहने वाला है।
फेसबुक पोस्ट की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में गिरफ्तारी की जा चुकी है। इस धमकी भरे पोस्ट के स्क्रीनशॉट को नितिन तोमर टीम बजाते रहो द्वारा मुख्यमंत्री, डीजीपी और अन्य अफसरों को ट्वीट किया गया। इस धमकी भरे पोस्ट में युवक ने अपशब्द का प्रयोग करते हुए सीएम को गोली मारने तक की धमकी दे डाली है।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…