इंडिया न्यूज, शामली।
Main Accused Surrendered : यूपीटीईटी पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी निर्दोष चौधरी सरेंडर कर दिया है। जानकारी के अनुसार आरोपी ने कैराना कोर्ट में सरेंडर किया है। मुख्य आरोपी निर्दोष चौधरी सरकारी टीचर है। मामले में अबतक 3 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। वहीं एक आरोपी अभी भी फरार है। यूपीटीईटी पेपर लीक मामले में पुलिस की छानबीन लगातार जारी है। जानकारी के अनुसार आरोपी सुबह ही कोर्ट में पहुंच गया था। जहां उसने सरेंडर कर दिया। आरोपी के कोर्ट पहुंचने की जानकारी मिलते ही एसटीएफ की टीम भी शामली पहुंच गई थी। जब तक आरोपी सरेंडर कर चुका था।
सीओ एसटीएफ बृजेश सिंह ने बताया कि निर्दोष चौधरी ने कांधला निवासी विकास को पांच लाख रुपए में पेपर बेचा था। मामले का खुलासा होने के बाद से एसटीएफ को निर्दोष चौधरी और विकास की तलाश थी। अब मुख्य आरोपी ने सरेंडर कर दिया है। वहीं पुलिस अभी विकास की तलाश में जुटी हुई है। पेपर लीक मामले में अलीगढ़ का मुख्य आरोपी निर्दोष चौधरी प्राइमरी स्कूल में शिक्षक के पद पर तैनात है। टीईटी पेपर लीक मामले में मेरठ एसटीएफ अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। सीओ एसटीएफ से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्य आरोपी निर्दोष चौधरी का एक भाई यूपी पुलिस में सिपाही है और दूसरा भाई इनकम टैक्स में है।
यूपी में 28 नवंबर को यूपीटीईटी परीक्षा आयोजित की गई थी। लेकिन इसका पेपर लीक हो गया था। ऐसे में परीक्षा रद कर दी गई थी। इस मामले में यूपी एसटीएफ जांच कर रही है। मामले में अब तक 30 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मामले में एसटीएप ने लखनऊ से टीईटी परीक्षा कराने वाले परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय उपाध्याय और पेपर छापने वाली कंपनी के मालिक को भी गिरफ्तार किया है। इस परीक्षा का आयोजन पीएनपी ने कराया था। संजय उपाध्याय को परीक्षा नियामक प्राधिकारी बनाया गया था। संजय उपाध्याय पर ही परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी थी। संजय उपाध्याय को निलंबित कर दिया गया है।
(Main Accused Surrendered)