होम / Mainpuri By-election 2022: अखिलेश ने भाजपा पर साधा निशाना, बोले- परिवार एक हो गया तो बीजेपी बोल परिवारवादी

Mainpuri By-election 2022: अखिलेश ने भाजपा पर साधा निशाना, बोले- परिवार एक हो गया तो बीजेपी बोल परिवारवादी

• LAST UPDATED : November 21, 2022

Mainpuri By-Election 2022

इंडिया न्यूज यूपी/यूके, इटावा: मैनपुरी उपचुनाव में अखिलेश यादव पत्नी डिंपल यादव को जीत दर्ज कराने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। जसवंतनगर में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के लोग पहले कहते थे कि परिवार में ही सब लोग अलग-अलग हैं, वह अपना घर ही नहीं संभाल पा रहे। अब जब परिवार एक हो गया है तो कहने लगे हैं कि ये परिवारवादी लोग हैं।

समाजवादी हैं नेता जी की विरासत के हकदार
उन्होंने हाईवे स्थित एक मैरिज होम में कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान कहा कि जसवंतनगर के लोग नेताजी को कभी नहीं भूल पाएंगे। यहां के लोगों ने नेताजी के लिए संघर्ष कर उनको जीत दिलाकर सम्मान दिलाया है। नेताजी की विरासत समाजवादी के हकदार हम सब हैं। हमारी जिम्मेदारी इसको बढ़ाने की है।

‘नेता जी ने दिखाया रास्ता’
अखिलेश यादव ने कहा कि नेताजी ने रास्ता दिखाया। जो गरीबों, किसानों को आगे ले जा सकता है। यहां पर बहुत सारे लोग ऐसे होंगे, अगर पुरानी चीजें याद करें तो सोचो कैसा क्षेत्र रहा होगा। यह तो वह क्षेत्र है, जहां बीहड भी है, यहां पर न जाने कितनी बार नेताजी आये होंगे और कितने संघर्षों के बाद विकास दिखाई दे रहा है। ये कोई विकास एक दिन का नहीं है। ये तब शुरू हुआ होगा और आज यहां पहुंचा है। यह आने वाली पीढ़ी की जिम्मेदारी बनती है उसको आगे बढ़ाने का काम करें।

शिवापल यादव ने बीजेपी पर लगाए आरोप
क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि 8 वर्षों के कार्यकाल में क्षेत्र में किसी प्रकार का कोई काम नहीं हुआ। इस सरकार ने हमेशा देश को बांटने का काम किया है। प्रदेश में बेरोजगारी, गरीबी, बढ़ी है। नौकरशाही कब्जे में नहीं है। भाजपा प्रत्याशी पर आरोप लगाया कि वह अपने आप को हमारा शिष्य बताता है, वह तो चेला बनने के भी लायक नहीं है। वह अवसरवादी है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से पिछले रिकॉर्ड को तोड़कर डिंपल को उससे ज्यादा वोटों से जिताने की अपील की।

यह भी पढ़ें- Rampur By-election 2022: आजम खान के खिलाफ सपा में उठ रहे बगावत के सुर, चुपचाप पाला बदलने का सिलसिला शुरू – India News (indianewsup.com)

Connect Us Facebook | Twitter

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox