Mainpuri By-Election 2022
इंडिया न्यूज यूपी/यूके, मैनपुरी: मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद से यह सीट लगातार चर्चा का केंद्र बनी हुई है। लोकसभा उपचुनाव के लिए गुरुवार से कलेक्ट्रेट में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। 17 नवंबर तक ये प्रक्रिया चलेगी। नामांकन स्थल की सुरक्षा व्यवस्था पर खास ध्यान दिया जा रहा है। सुरक्षा के मद्देनजर कलक्ट्रेट को छावनी में तबदील कर दिया गया है।
नामांकन के दौरान नहीं मिलेगी प्रवेश
वहीं हर तरफ के प्रवेश को रोकने के लिए बैरिकेडिंग कराने के साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है। किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को नामांकन के दौरान प्रवेश नहीं मिल सकेगा। पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने भी नामांकन से पूर्व बुधवार को सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई थी सीट
मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई लोकसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा हो चुकी है। 10 नवंबर से लेकर 17 नवंबर तक उपचुनाव के लिए नामांकन होगा। कलक्ट्रेट स्थित जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय कक्ष को नामांकन कक्ष बनाया गया है। यहां जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह को प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र सौंपेंगे।
कलक्ट्रेट परिसर के चारों तरफ लगाई गई बैरिकेडिंग
नामांकन के लिए प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। पूरे कलक्ट्रेट परिसर में इसके लिए दोहरी बैरिकेडिंग कराई गई है। नामांकन स्थल पर चुनाव कार्य में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों के अलावा किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
लोकसभा उपचुनाव नामांकन में सामान्य वर्ग के प्रत्याशी को 25 हजार रुपये की जमानत राशि जमा करनी होगी। अगर कोई प्रत्याशी अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति का है तो उसे ये जमानत राशि आधी यानी 12500 रुपये जमा करनी होगी। बिना जमानत राशि के प्रत्याशी का नामांकन वैध नहीं माना जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने बिताया कि गुरुवार से उप चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके लिए नामांकन स्थल पर दोहरी बैरीकेडिंग कराई गई है। सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। नामांकन स्थल पर केवल प्रत्याशी और उनके प्रस्तावकों को ही प्रवेश मिलेगा। सभी लोग नियमों का पालन करें।