Mainpuri By-election 2022
इंडिया न्यूज यूपी/यूके, लखनऊ: मैनपुरी उपचुनाव में बीजेपी ने मंगलवार को अपना प्रत्याशी मैदान में उतार दिया है। इस सीट पर चुनाव बेहद खास माना जा रहा है क्यों कि अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव खुद यहां से चुनाव लड़ रही हैं। वहीं अब प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव की चुप्पी पर सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जिसे प्रत्याशी बनाया है वह प्रसपा का ही नेता है।
‘हम झूठ नहीं बोलेंगे कि हम जीत रहे’
उन्होंने कहा कि शिवपाल अपनी पार्टी के मालिक हैं, चाहे बीजेपी को सपोर्ट करें चाहे सपा को सपोर्ट करें। साथ ही कहा कि हमसे पूछ कर तो करेंगे नहीं, हमारी टक्कर किसी से नहीं है। हम छमाही परीक्षा देने के लिए वहां उम्मीदवार उतारे हैं। हम झूठ नहीं बोलेंगे कि हम जीत रहे हैं।
‘सपा के पास यादव छोड़कर दूसरा कैंडिडेट नहीं’
सपा के पास यादव छोड़कर कोई दूसरा कैंडिडेट नहीं मिलेगा। किसी शाक्य को, किसी कश्यप को या किसी बंजारा को चुनाव नहीं लड़ा सकते। यह केवल वोट देने के लिए हैं। वहां मैनपुरी में एक भी वोट सपा को इन सब जातियों का नहीं मिलेगा। ओपी राजभर ने कहा कि जो गढ़ था, वो गढ़ही हो गया, आजमगढ़ गढ़ था गढ़ही हो गया, रामपुर गढ़ था गढ़ही हो गया और मैनपुरी भी गढ़ही हो जाएगा। हमारी बीजेपी से कोई बातचीत नहीं होती है।
‘दूसरा कोई चुनाव लड़ता तो अखिलेश घर से ना निकलते’
हम अपना प्रत्याशी जहां-जहां चुनाव का बिगुल बजेगा वहां वहां प्रत्याशी लड़ाएंगे। डिंपल उनकी पत्नी है तो कैसे वो गलती करेंगे। दूसरा कोई अगर वहां चुनाव लड़ता तो अखिलेश यादव घर से नहीं निकलते, उनकी पत्नी का सवाल है तो अब तो निकलेंगे ही. अखिलेश यादव के मैनपुरी जाने का कोई असर नहीं पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि यह समय बताएगा, शिवपाल यादव अगर साइलेंट हैं तो असर पड़ेगा। हमारी शिवपाल से कोई बात नहीं हो रही. हम समर्थन मांगने नहीं जाएंगे, उनके पास उनके समर्थन देने से हमें वोट नहीं मिलेगा। हमारे साथ रहे गठबंधन बनावे तब बात बन सकती है।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…