इंडिया न्यूज यूपी/यूके, प्रयागराज: बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की मुश्किलें लगातार बढ़ती नजर आ रही हैं। ईडी ने मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। ईडी की प्रयागराज यूनिट ने यह नोटिस जारी किया है। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय की इस नोटिस के बाद अब्बास अंसारी देश छोड़कर नहीं भाग पाएगा। मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी के खिलाफ पहले ही लुकआउट नोटिस जारी हो चुका है।
एयरपोर्ट को लुकआउट नोटिस की दी गई सूचना
जानकारी के मुताबिक ईडी ने देश के सभी एयरपोर्ट को लुकआउट नोटिस जारी होने की सूचना भेज दी है। बता दें कि यूपी पुलिस भी अब्बास अंसारी को फरार घोषित कर चुकी है। प्रवर्तन निदेशालय मुख्तार अंसारी के खिलाफ मनी लांड्रिंग का मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।
ईडी ने अब्बास के ठिकानों पर की थी छापेमारी
ईडी ने कुछ दिनों पहले ही मुख्तार अंसारी के दिल्ली-लखनऊ व गाजीपुर के करीब दर्जन भर ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसी मामले में मुख्तार अंसारी के परिवार के लोग भी जांच के जद में आए थे। इससे पूर्व ईडी ने मुख्तार अंसारी की पत्नी और बेटे को नोटिस जारी करके बयान के लिए बुलाया था, लेकिन वे पेश नहीं हुए। यूपी पुलिस ने भी मुख्तार के बेटे को फरार घोषित किया है. वह लखनऊ के एक मुकदमे में फरार है। अब ईडी ने लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है ताकि वे देश छोड़कर न भाग पाए।
यूपी पुलिस अब्बास अंसारी की कर रही तलाश
सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी के खिलाफ विधानसभा चुनाव के दौरान एक विवादित बयान से जुड़ा मामला भी चल रहा है। जिसमें यूपी पुलिस ने जांच पूरी कर अब्बास के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है। जबकि पुलिस की इसी चार्जशीट को अब्बास अंसारी ने हाईकोर्ट में चुनौती दी है। बता दें कि यूपी पुलिस अब्बास अंसारी की लगातार तलाश कर रही है। इसके लिए उनके लखनऊ, वाराणसी, मऊ समेत राज्य के कई ठिकानों पर बीते दिनों छापेमारी भी हुई थी। इसके अलावा कई राज्यों में भी छापेमारी हुई थी।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…