इंडिया न्यूज, लखनऊ।
बसपा प्रमुख मायावती ने वरिष्ठ सपा नेता आज़म खान को सवा दो वर्षों से जेल में बंद रखने को लेकर योगी सरकार की निंदा की है। गुरुवार सुबह मायावती ने यूपी और केंद्र सरकार के साथ-साथ कांग्रेस पर भी निशाना साधा। मायावती ने ट्वीट किया कि यूपी व अन्य बीजेपी शासित राज्यों में भी, कांग्रेस की ही तरह, जिस प्रकार से टारगेट करके गरीबों, दलितों, अदिवासियों एवं मुस्लिमों को जुल्म-ज्यादती व भय आदि का शिकार बनाकर उन्हें परेशान किया जा रहा है यह अति-दुःखद, जबकि दूसरों के मामलों में इनकी कृपादृष्टि जारी है।
मायावती ने लिखा कि यूपी सरकार द्वारा अपने विरोधियों पर लगातार द्वेषपूर्ण व आतंकित कार्रवाई तथा वरिष्ठ विधायक मोहम्मद आजम खां को करीब सवा दो वर्षों से जेल में बंद रखने का मामला काफी चर्चाओं में है, जो लोगों की नजर में न्याय का गला घोंटना नहीं तो और क्या है? उन्होंने लिखा कि देश के कई राज्यों में दुर्भावना व द्वेषपूर्ण रवैया अपनाकर प्रवासियों व मेहनतकश समाज के लोगों को अतिक्रमण के नाम पर भय व आतंक का शिकार बनाकर, उनकी रोजी-रोटी छीनी जा रही है, वह अनेक सवाल खड़े करता है।
यह भी पढ़ेंः नहीं रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री पं. सुखराम का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस