होम / Mayawati Made 3 State in Charges : मायावती ने बनाए 3 प्रदेश प्रभारी, आकाश बने रहेंगे राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर

Mayawati Made 3 State in Charges : मायावती ने बनाए 3 प्रदेश प्रभारी, आकाश बने रहेंगे राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर

• LAST UPDATED : March 27, 2022

इंडिया न्यूज, लखनऊ।

Mayawati Made 3 State in Charges : बसपा सुप्रीमो मायावती ने रविवार को प्रदेश मुख्यालय पर पार्टी संगठन की बैठक लेते हुए कई अहम निर्णय लिए। उन्होंने पार्टी संगठन में प्रदेश स्तर पर तीन प्रभारी बनाए जाने की घोषणा की। बाबू मुनकाद अली, राजकुमार गौतम और विजय प्रताप को प्रदेश प्रभारी बनाया गया है। प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर को बरकरार रखा गया है। (Mayawati Made 3 State in Charges)

इसके अलावा आकाश आनंद राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर बने रहेंगे उनके साथ राम जी गौतम को भी लगाया गया है। बैठक में मायावती ने चुनाव की समीक्षा की और कहा कि सभी कार्यकर्ता आगे की तैयारियों में मजबूती से जुट जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि संगठन में काम करने वालों को आगे बढ़ाया जाएगा और निष्क्रिय कार्यकर्ताओं को सचेत किया।

यूपी चुनाव में सिर्फ एक सीट जीती है बसपा ने (Mayawati Made 3 State in Charges)

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में बसपा प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों में से सिर्फ एक सीट पर ही जीत दर्ज कर सकी है। इस शर्मनाक प्रदर्शन के बाद राजनीति के जानकारों का कहना है कि बसपा लगभग खत्म हो चुकी है। उसके वोटबैंक का एक बड़ा हिस्सा भी भाजपा और अन्य पार्टियों में शिफ्ट हो चुका है। (Mayawati Made 3 State in Charges)

मायावती ने बैठक में हार की समीक्षा करने के लिए हारे हुए 402 प्रत्याशियों को भी बुलाया है। 2007 में प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के बाद 2022 में पार्टी के सिर्फ एक सीट पर ही सीमित हो जाने से सभी हैरान हैं। इस बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भी रणनीति तय की जाएगी। 2019 के लोकसभा चुनाव में बसपा ने सपा के साथ गठबंधन कर लड़ा था और 10 सीटों पर जीत दर्ज की थी।

(Mayawati Made 3 State in Charges)

Also Read : BSP Meeting with Leaders in Lucknow : चुनाव में हार पर मायावती का बड़ा एक्शन, बसपा की सभी इकाइयों को किया भंग

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox