होम / Mayawati Said Old Pension System will Implemented : सरकार बनने पर चालू होगी पुरानी पेंशन, बस्ती में बोलीं बसपा सुप्रीमो मायावती

Mayawati Said Old Pension System will Implemented : सरकार बनने पर चालू होगी पुरानी पेंशन, बस्ती में बोलीं बसपा सुप्रीमो मायावती

• LAST UPDATED : February 24, 2022

इंडिया न्यूज, बस्ती।

Mayawati Said Old Pension System will Implemented : बसपा सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को कहा कि यूपी में यदि बसपा की सरकार बनती है तो पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू कर दिया जाएगा। उन्होंने भाजपा, सपा और कांग्रेस पर बारी-बारी से हमला किया। कहा कि सपा व भाजपा जाति व धर्म विशेष के लिए काम करती हैं। वहीं, कांग्रेस अपनी गलत नीतियों के कारण केंद्र और यूपी समेत कई राज्यों की सत्ता से बाहर है। जीआईसी ग्राउंड में मायावती ने कहा कि कहा कि बसपा को भाजपा की बी टीम बताकर लोगों को गुमराह किया जा रहा है। इससे सावधान रहने की जरूरत है।

सपा ने क्षेत्र व वर्ग विशेष के लिए काम किया (Mayawati Said Old Pension System will Implemented)

मायावती ने कहा कि सपा ने अपनी सरकार के दौरान एक क्षेत्र विशेष और वर्ग विशेष के लिए काम किया। वहीं भाजपा पूंजीवादी और आरएसएस की संकीर्ण मानसिकता के साथ काम करती है। पूर्ववर्ती सरकारों के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश में अपराध बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि दलितों, पिछड़ों से लेकर अल्पसंख्यक वर्ग के हितों की अनदेखी की गई। ब्राह्मण वर्ग भी अपने आपको उपेक्षित महसूस कर रहा है। बसपा सरकार में लागू की गई योजनाओं को बंद कर दिया गया।

सपा और भाजपा ने दलित वर्ग के महापुरुषों की अनदेखी की (Mayawati Said Old Pension System will Implemented)

मायावती ने कहा कि सपा और भाजपा की सरकारों दलित वर्ग के महापुरुषों की अनदेखी। उन्हें वाजिब सम्मान नहीं दिया। मायावती ने बसपा को भाजपा की बी टीम बताए जाने पर भी भाजपा, सपा, कांग्रेस पर हमले किया। कहा कि सपा ने 2012 में कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ा। पूछा कि कांग्रेस की सोनिया गांधी कभी बस्ती आईं। कहा कि ऐसे में सभी दलों से सावधान रहने की जरूरत है।

(Mayawati Said Old Pension System will Implemented)

Also Read : Elabor Card is Not Permissible in Islam : ई-श्रम कार्ड पर दारुल उलूम का फतवा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मैसेज

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox