होम / Mayawati Said After Voting : मायावती बोलीं, प्रदेश के लोगों ने समाजवादी पार्टी को नकार दिया

Mayawati Said After Voting : मायावती बोलीं, प्रदेश के लोगों ने समाजवादी पार्टी को नकार दिया

• LAST UPDATED : February 23, 2022

इंडिया न्यूज, लखनऊ।

Mayawati Said After Voting : उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के लिए बुधवार को मतदान जारी है। लखनऊ के निगम नर्सरी स्कूल बसपा सुप्रीमो मायावती मतदान करने के लिए पहुंचीं। उन्होंने वोट डालने के बाद सपा पर करारा हमला बोला। बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि प्रदेश के लोगों ने वोट देने से पहले ही समाजवादी पार्टी को नकार दिया है। (Mayawati Said After Voting )

मुस्लिम समाज भी सपा से खुश नहीं (Mayawati Said After Voting)

उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज भी सपा से खुश नहीं हैं, वे उन्हें वोट नहीं देंगे। सपा सरकार में हुए दंगे उसकी असली तस्वीर है। समाजवादी पार्टी के नेताओं के चेहरे बताते हैं कि वे इस बार सत्ता में नहीं आ रहे हैं। सपा को वोट देने का मतलब है गुंडा राज, माफिया राज को समर्थन देना।

 

उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के तहत जिन नौ जिलों में आज मतदान चल रहा है। इनमें बांदा, फतेहपुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, पीलीभीत और उन्नाव शामिल हैं। यहां की 59 सीटों पर कुल 624 प्रत्याशी मैदान में हैं। पिछली बार इनमें से 50 सीटें भाजपा के खाते में गई थीं, जबकि एक सीट पर अपना दल (सोनेलाल) ने कब्जा जमाया था। अन्य आठ सीटों में से चार पर सपा, जबकि दो-दो सीटों पर कांग्रेस और बसपा ने जीत हासिल की थी। इस चरण की 59 में से 29 सीटें ऐसी हैं, जिन्हें रेड अलर्ट जोन में रखा गया है। दरअसल, इन 29 विधानसभा सीटों पर खड़े होने तीन या इससे अधिक प्रत्याशी आपराधिक छवि वाले हैं।

(Mayawati Said After Voting)

Also Read : Dhami will Repay Debt of CM Yogi : योगी का कर्ज उतारेंगे धामी, यूपी चुनाव में करेंगे प्रचार

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox