इंडिया न्यूज, मेरठ:
अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले मेघायल के गर्वनर सत्यपाल मलिक मेरठ बार एसोसिएशन द्वारा सम्मान समारोह में शामिल हुए। यहां उन्होंने कहा कि किसानों की समस्या हो, महंगाई, बेरोजगारी, सेना भर्ती आदि मुद्दे जिन पर मै अक्सर बात करता हूं। वह तमाम मुद्दे बिलकुल सही हैं। अगर मेरी बात गलत है तो प्रधानमंत्री जिस दिन कहेंगे राज्यपाल की जिम्मेदारी को छोड़ दूंगा। पर इन मुद्दों पर चर्चा करता रहंगा।
गवर्नर सत्यपाल मलिक ने मेरठ में हाई कोर्ट बेंच की मांग जायज कहा। उनका कहना है कि प्रदेश में चार अतिरिक्त हाईकोर्ट बेंच की जरूरत है। वर्ष 1989 में मेरी गलती से मेरठ में बनने से रह गई हाई कोर्ट बेंच। राज्यपाल पद के दायित्व से मुक्त होने के बाद मैं मेरठ की हाई कोर्ट बेंच के आंदोलन में सक्रिय रूप से सहयोग दूंगा। इसके लिए जिम्मेदार लोगों से संपर्क करके बेंच की स्थापना कराई जाएगी।
यह भी पढ़ेंः सरकारी जांच पर भरोसा नहीं, हाईकोर्ट जज की अध्यक्षता में जांच की मांग, अखिलेश यादव चंदौली पहुंच पीड़ित परिजनों से मिले