इंडिया न्यूज, आगरा।
Millions of Liters of Water Washed Away in the Leakage : आगरा में लोहामंडी चौराहे पर पाइपलाइन फटने के कारण तीन वार्डों में जलापूर्ति ठप हो गई। लोहामंडी, जयपुर हाउस, सिरकी मंडी, नौबस्ता, खतैना, नगला गंगाराम और राजामंडी में पानी नहीं मिल सका। वहीं न्यू राजामंडी और तोता के ताल के लीकेज ठीक नहीं हो सके हैं। इस कारण लोगों को सर्दी में भी पीने के पानी के संकट से जूझना पड़ रहा है।
न्यू राजामंडी में हुए लीकेज के कारण लोहामंडी के कई इलाकों में जल संकट बना हुआ था। शनिवार को यहां चार में से तीन लीकेज ठीक होने के बाद जलापूर्ति पटरी पर लौटी तो शनिवार रात लोहामंडी चौराहे पर 14 इंच की पाइपलाइन फट गई। इसका असर लोहामंडी के वार्ड 80, वार्ड 86 और वार्ड 60 में पड़ा। (Millions of Liters of Water Washed Away in the Leakage)
जयपुर हाउस, सिरकी मंडी, नौबस्ता, खतैना से लेकर राजामंडी तक करीब 50 हजार लोगों को पानी नहीं मिल सका। वहीं तोता का ताल पर रविवार को लीकेज हो गया, जिसे दो घंटे में ठीक किया जा सका।
क्षेत्र के हेमंत प्रजापति ने बताया कि लोहामंडी लाइन फटने के कारण जलापूर्ति ठप हो गई। शाम को लाइन जोड़ दी गई, लेकिन अभी जलापूर्ति पूरी तरह सुचारु नहीं हो सकी है। न्यू राजामंडी और मानसिक आरोग्यशाला के पास के लीकेज अभी तक बंद नहीं हो सके हैं।
इससे लोहामंडी, बल्का बस्ती में पानी की समस्या बनी हुई है। अनुराग नगर में भी लीकेज के कारण पानी की आपूर्ति नहीं हो सकी। अनुराग नगर के संजीव कुमार ने बताया कि पानी की समस्या दूसरे दिन भी बनी रही।
(Millions of Liters of Water Washed Away in the Leakage)
Connect With Us : Twitter Facebook
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…