इंडिया न्यूज, लखनऊ (UP MLA news) : कोर्ट के आदेश के बाद लखनऊ पुलिस मऊ सदर से सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी को गिरफ्तार करने के लिए कई जगह दबिश दे चुकी है लेकिन अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। रविवार को पुलिस की अलग-अलग टामों ने छापेमारी की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका।
विधायक अब्बास अंसारी जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी का बेटा है। उसके खिलाफ महानगर थाने में तीन साल पहले फर्जीवाड़े का केस दर्ज किया। इसमें एक ही लाइसेंस पर कई हथियार खरीदने का आरोप लगा था।
लाइसेंस फर्जीवाड़े मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए के विशेष एसीजेएम अंबरीष श्रीवास्तव के कोर्ट हुई। कोर्ट ने पुलिस को 27 जुलाई तक अब्बास अंसारी को गिरफ्तार करके न्यायालय को सूचना देने के आदेश दिए। वहीं , इस गिरफ्तारी से बचने के लिए अब्बास ने विशेष कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर कर दी। कोर्ट ने गुरुवार को यह याचिका खारिज कर दी। इसके बसद पुलिस अब्बास अंसारी की तलाश में लगातार दबिश दे रही है लेकिन अभी तक पुलिस को सफलता नहीं मिली है।
यह भी पढ़ेंः आजम खां को सांस लेने में दिक्कत होने पर अस्पताल में भर्ती
यह भी पढ़ेंः डॉ. रमानाथ त्रिपाठी भारत भारती सम्मान के लिए चयनित, 18 साहित्यकारों के नाम शामिल
यह भी पढ़ेंः बेटे ने मां की ईंट से कूंचकर की हत्या, बर्तन की आवाज सुनकर पड़ोसी महिला ने देखा शव
यह भी पढ़ेंः सपा प्रत्याशी कीर्ति का पर्चा निरस्त, भाजपा प्रत्याशियों का निर्विरोध होना तय
Connect With Us : Twitter | Facebook