होम / Modi-Shah will take over the Command of Elections : मोदी-शाह ही संभालेंगे चुनाव की कमान, कोर ग्रुप ने बनाई रणनीति

Modi-Shah will take over the Command of Elections : मोदी-शाह ही संभालेंगे चुनाव की कमान, कोर ग्रुप ने बनाई रणनीति

• LAST UPDATED : November 23, 2021

इंडिया न्यूज, लखनऊ।

Modi-Shah will take over the Command of Elections : विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा सांस्कृतिक राष्ट्रवाद और सांस्कृतिक उत्थान के संकल्पों के साथ जनता के बीच जाएगी। केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के साथ ही पार्टी धर्मध्वजा को भी उठाए रखेगी। राज्य की कानून व्यवस्था भी पार्टी का प्रमुख चुनावी हथियार होगा। भाजपा कोर ग्रुप की करीब तीन घंटे चली बैठक में इस तरह के तमाम मुद्दों पर गहन मंथन व विमर्श किया गया।

पूरी ताकत से लड़ेंगे चुनाव (Modi-Shah will take over the Command of Elections)

यूपी फतह के लिए पार्टी कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। कमान पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह के हाथ होगा। इस बात पर भी चर्चा हुई कि पार्टी के जो पदाधिकारी चुनाव लड़ना चाहेंगे उन्हें अपना पद छोड़ना होगा। पार्टी केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को राज्य के एक-एक व्यक्ति तक लेकर जाएगी। इसके साथ ही पार्टी अपने हिन्दुत्ववादी छवि को भी चुनाव में बनाए रखेगी।

भाजपा कार्यालय में हुई बैठक (Modi-Shah will take over the Command of Elections)

सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में यह बैठक रात करीब नौ बजे से शुरू हुई, जो रात 12.10 बजे समाप्त हुई। जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, प्रदेश महामंत्री संगठन बीएल संतोष, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डा. दिनेश शर्मा,  प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल, प्रदेश सह संगठन मंत्री कर्मवीर उपस्थित थे।

READ ALSO: Turmeric is Harmful to the Body शरीर के लिए ज्यादा हल्दी नुकसानदायक

Shot fired in land dispute : जमीनी विवाद में चली गोली, दो सगे भाइयों की मौत

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox