होम / Modi Surname Case: सुप्रीम कोर्ट ने लगाई राहुल गांधी की सज़ा पर रोक,अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया आई सामने

Modi Surname Case: सुप्रीम कोर्ट ने लगाई राहुल गांधी की सज़ा पर रोक,अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया आई सामने

• LAST UPDATED : August 4, 2023

India News (इंडिया न्यूज़),Modi Surname Case: कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट द्वारा शुक्रवार को बड़ी राहत देते हुए ‘मोदी सरनेम’ मानहानि मामले में उनकी सजा पर रोक लगा दी है। इस दौरान राहुस गांधी को अपनी लोकसभा सदस्यता गंवानी पड़ी थी। सुप्रीम कोर्ट ने ट्रायल जज द्वारा मामले में अधिकतम दो साल की सजा देने के आदेश पर भी सवाल खड़े किए है। इसे लेकर उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुखिया अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है।

अखिलेश यादव ने ट्विटर पर लिखा

अखिलेश यादव ने ट्विटर पर लिखा, ”माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने राहुल गांधी जी की सज़ा पर रोक लगाकर भारतीय लोकतंत्र और न्यायपालिका में लोगों की आस्था को बढ़ावा दिया है। भाजपा की नकारात्मक राजनीति का अहंकारी ध्वज आज उनके नैतिक अवसान के शोक में झुक जाना चाहिए”

जस्टिस बीआर गवई, पीएस नरसिम्हा और प्रशांत कुमार मिश्रा की पीठ ने सुनवाई के दौरान कहा

बता दें, जस्टिस बीआर गवई, पीएस नरसिम्हा और प्रशांत कुमार मिश्रा की पीठ ने सुनवाई के दौरान कहा, ”अगर कोई निर्वाचन क्षेत्र बिना प्रतिनिधित्व का हो जाता है, तो क्या यह (सजा निलंबित करने के लिए) एक प्रासंगिक आधार नहीं है? ट्रायल जज द्वारा अधिकतम सज़ा देने की आवश्यकता पर किसी ने कुछ भी कुछ नहीं कहा। इससे न केवल एक व्यक्ति का अधिकार प्रभावित हुआ है, बल्कि निर्वाचन क्षेत्र के सभी मतदातों को प्रभावित कर रहे हैं.”

वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्रायल कोर्ट के दोषसिद्धि को ‘अजीब’ फैसला बताया

इसके अलावा, पीठ ने टिप्पणी की कि अगर इस दौरान राहुल गांधी को 1 साल, 11 महीने और 29 दिन की सजा दी गई होती, तो उन्हें संसद सदस्य के रूप में अयोग्य नहीं ठहराया जाता। राहुल गांधी की ओर से पेश किए गए वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्रायल कोर्ट के दोषसिद्धि को ‘अजीब’ फैसला बताया और इस दौरान सुप्रीम कोर्ट के कई अन्य फैसलों का हवाला देते हुए कहा कि मामले में गांधी की दोषसिद्धि को निलंबित किया जाना चाहिए। इस दौरान उन्होंने कहा, ”पीड़ित केवल भाजपा पदाधिकारी या फिर कार्यकर्ता ही है.।’

वरिष्ठ वकील महेश जेठमलानी ने कहा..

दूसरी तरफ, मानहानि मामले में शिकायतकर्ता भाजपा विधायक की तरफ से पेश किए गए वरिष्ठ वकील महेश जेठमलानी ने कहा कि राहुल गांधी का मकसद ‘मोदी’ उपनाम वाले प्रत्येक व्यक्ति को सिर्फ इसलिए बदनाम करना था क्योंकि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम के पीछे लगाते है।

ALSO READ

UP Politics: पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को एक और झटका,समाजवादी पार्टी की अब ये विधायक बीजेपी में होगीं शामिल

Seema Haider News: सीमा हैदर और सचिन की चमकी किस्मत, गुजरात के कारोबारी ने दिया नौकरी का प्रस्ताव, जानिए प्रतिमाह कितनी मिलेगी सैलरी?

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox