इंडिया न्यूज, लखनऊ:
MSME Sector Investment निवेश और रोजगार के मामले में यूपी की योगी सरकार ने एक कदम और बढ़ा दिया है। भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार के कार्यकाल में एमएसएमई ने भी रिकार्ड बनाया है। प्रदेश में एमएसएमई सेक्टर को पहले हाशिए पर रखा गया था, लेकिन सीएम योगी आदित्यनाथ ने दम तोड़ रहे एमएसएमई सेक्टर को नया जीवन दिया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में एमएसएमई सेक्टर में बीते चार वर्ष में पांच लाख करोड़ से अधिक का निवेश हुआ है। इसके साथ ही करीब तीन करोड़ लोगों को रोजगार मिला है। सरकार ने प्रदेश के करीब साढ़े 21 लाख एमएसएमई को वर्तमान वित्त वर्ष में नवंबर तक 28 हजार करोड़ से अधिक का लोन दिया गया है। प्रदेश सरकार की इंवेस्टमेंट फ्रेंडली नीतियों के कारण उत्तर प्रदेश का एमएसएमई देश में पहले पायदान पर है। इस दौरान यहां पर बड़े पैमाने पर नई इकाईयां लगी हैं।
प्रदेश में पिछली सरकारों में सूबे का एमएसएमई सेक्टर हाशिए पर था। जिस कारण तमाम उद्योग दूसरे राज्यों में पलायन कर गए थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एमएसएमई सेक्टर को पुनर्जीवित करने के लिए कई अहम कदम उठाए। इसमें सबसे बड़ी पहल के रूप में सरकार के इस आदेश को भी माना जा रहा है, जिसमें पिछले साल मार्च में कहा गया था
कि हर विभाग अपने सालाना बजट का 25 फीसदी खरीदारी एमएसएमई से करेगा। इसका नतीजा यह हुआ है कि मौजूदा वित्त वर्ष में 10 नवंबर तक एमएसई से सरकारी खरीद जेम पोर्टल के माध्यम से 69.6 फीसदी यानि 3855 करोड़ की हुई है और साढ़े चार साल में यह खरीदारी 15 हजार करोड़ से अधिक की है।
योगी आदित्यनाथ सरकार में एमएसएमई सेक्टर को रिकार्ड तोड़ लोन उद्योगों को दिया गया है। यहां पर साढ़े चार साल में 2,70,611 करोड़ का लोन दिया गया है। इस बारे में एमएसएमई के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने बताया कि जितनी धनराशि बैंकों की ओर से दी गई है, उतनी ही और धनराशि का निवेश उद्यमियों ने किया है। इन उद्योगों में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से तीन करोड़ लोगों को रोजगार के अवसर मिले हैं।
सरकार के समन्वय से प्रदेश में 91,83,833 इ काइयों को विभिन्न योजनाओं के तहत लोन मिला है। इसमें वित्त वर्ष 2017-18 में 7,87,572 इकाइयों को 41,193 करोड़ का लोन दिया गया। वित्त वर्ष 2018-19 में 10,24,265 उद्यमियों को 47,764 करोड़ और 2019-20 में 17,45,472 उद्यमियों को 62,831 करोड़ के लोन दिए गए हैं।
वित्त वर्ष 2020-21 में 34 लाख 80 हजार 596 उद्यमियों को 63,038 करोड़ के लोन दिए गए हैं। वित्त वर्ष 2021-22 में 30 नवंबर तक 21 लाख 45 हजार 928 उद्यमियों को कुल 28,583 करोड़ का लोन दिया गया है।
Also Read : Shivpal Yadav Said In Mainpuri : सपा से गठबंधन पर कुछ दिन इंतजार
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…