Mukhtar Ansari Case Update: गैंगेस्टर एक्ट में मुख्य आरोपी मुख्तार अंसारी और बीएसपी के विधायक अब्बास अंसारी की 2005 के कृष्णानंद राय हत्या मामले में कोर्ट अब 29 अप्रैल को फैसला सुनाएगी। दरअसल पीठासीन अधिकारी के अवकाश पर होने से फैसाला देने की तिथि में परिवर्तन किया गया है। दरअसल दोनों को एमपीएमएलए कोर्ट से फैसला आने वाला था जिसके लिए सभी इंतजार कर रहे थे। बताया जा रहा था कि दोनों की पेशी वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए होने को थी। गाजीपुर एमपीएमएलए कोर्ट के विद्वान न्यायाधीश की अनुपस्थिति के कारण फैसले की तारीख को आगे बढ़ाया गया है।
2005 में बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय समेत 7 लोगों की हत्या हुई थी। इस मामले में सांसद अफजाल अंसारी और माफिया मुख्तार अंसारी पर 2007 में गैंगेस्टर एक्ट के तहत दर्ज हुआ था मामला, 1 अप्रैल को बहस पूरी हुई थी। कोर्ट आज इसको लेकर फैसला सुनाएगा। कोर्ट परिसर में सुरक्षा के भारी बंदोबस्त किए गए हैं। बताया जा रहा है कि किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल तैनात है।
मुख्तार अंसारी और अब्बास अंसारी दोनों गैगेस्टर केस में मुख्य आरोपी है। ऐसे हत्या के मामले में एमपीएमएलए कोर्ट से आज फैसला आने वाला था। लेकिन पीठासीन अधिकारी के ना होने से फैसले की तिथि में परिवर्तन किया गया है। बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी के उपर कई आरोप हैं। ऐसे में सुरक्षा को देखते हुए पुलिस मुस्तैद रही। उधर दोनों फैसले का इंतजार कर रहे है। अब इस प्रकरण में फैसला 29 अप्रैल को आएगा।