इंडिया न्यूज: (Protest against the transport department) उत्तराखंड परिवहन विभाग द्वारा मसूरी में खटारा बसों के संचालन एवं लगातार हो रही दुर्घटनाओं को लेकर मसूरी ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के नेतृत्व में लोगों ने उत्तराखंड परिवहन विभाग के मसूरी के टिकट घर और कार्यालय के बाहर जमकर विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।
उत्तराखंड में लगातार हो रही दुर्घटनाओं को लेकर आज मसूरी ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के नेतृत्व में लोगों ने उत्तराखंड परिवहन विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर मसूरी ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के साथ अन्य लोगों ने मसूरी में संचालित हो रही उत्तराखंड परिवहन की पुरानी बसों को हटाकर नई बसें संचालित करने की मांग की गई है। वहीं, अनुभवी चालक और परिचालक को मसूरी की बसों में नियुक्त करने की मांग की गई है। वह बसों की तेज गति पर रोक लगाए जाने की भी मांग की गई ।
मसूरी ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल, महामंत्री जगजीत कुकरेजा, कोशाध्यक्ष नागेंद्र उनियाल ने कहा कि उत्तराखंड परिवहन विभाग द्वारा मसूरी देहरादून मार्ग पर संचालित की जा रही बसों की हालत खस्ता है। आए दिन बसे बीच सड़क पर खराब हो जाती है जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार बसों के ब्रेक फेल और तकनीकी खामी आने से बड़े एक्सीडेंट होते-होते बचे हैं। हाल में ही एक बस चालक की लापरवाही के कारण बस खाई में गिरी गई जिसमें सवार 40 लोग में से 2 लोगों की मौत हो गई। जबकि 23 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्होंने कहा कि जिस पर लापरवाही से मसूरी उत्तराखंड परिवहन विभाग के चालक और परिचालक काम कर रहे हैं वह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि उत्तराखंड परिवहन विभाग द्वारा मसूरी में संचालित हो रही बसें बहुत ही पुरानी है जिससे सड़क दुर्घटना लगातार बढ रही है और लोगो की जान जा रही है। उन्होंने उत्तराखंड परिवहन विभाग से मसूरी देहरादून मार्ग पर नई बसें संचालित किये जाने की मांग की वह बसों की तेज गति पर भी लगाम लगाया जाने की मांग की है उन्होंने कहा कि अगर मसूरी देहरादून मार्ग पर कोई भी बस तेज गति से चलती हुई नजर आई तो उसे कांग्रेस के कार्यकर्ता रोकने का काम करेगी।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…