होम / Muzaffarnagar: खतौली विधानसभा उपचुनाव को लेकर आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू, पांच जनवरी तक आचार संहिता लागू

Muzaffarnagar: खतौली विधानसभा उपचुनाव को लेकर आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू, पांच जनवरी तक आचार संहिता लागू

• LAST UPDATED : November 10, 2022

Muzaffarnagar

इंडिया न्यूज यूपी/यूके, मुजफ्फरनगर: खतौली विधानसभा उपचुनाव को लेकर तैयारिया तेज कर दी गई है। पुलिस-प्रशासन किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतना चाहता है। इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्थाओं पर खास ध्यान दिया जा रहा है। कलक्ट्रेट में बैरिकेडिंग कराई गई। एडीएम प्रशासन के न्यायालय को नामांकन कक्ष बनाया गया है। एसडीएम खतौली जीत सिंह राय को चुनाव अधिकारी बनाया गया है। गुरुवार यानी आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी।

आलाधिकारियों ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
बीती बुधवार को एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार, सीओ सिटी आयुष विक्रम सिंह और सिविल लाइन थाना प्रभारी बृजेश शर्मा ने कलक्ट्रेट में सुरक्षा व्यवस्था परखी। नामांकन के लिए तैयारियां की गईं। अधिकारियों ने एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह के न्यायालय को नामांकन कक्ष बनाया गया है। यहां पर बैरिकेडिंग कराई गई। नामांकन कक्ष की ओर वाहनों का आवागमन नहीं होगा।

नामांकन की अंतिम तिथि 17 नवंबर
एसडीएम खतौली एवं चुनाव अधिकारी जीत सिंह राय ने बताया कि नामांकन की अंतिम तिथि 17 नवंबर है। नामांकन पत्रों की जांच 18 नवंबर और नामांकन फार्म वापसी 21 नवंबर को होगी। पांच दिसंबर को मतदान और आठ दिसंबर को मतगणना होगी।

यह भी पढ़ें- UP News: निर्वाचन आयोग ने रामपुर विधानसभा उपचुनाव पर लगाई रोक, सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर लिया फैसला – India News (indianewsup.com)

Connect Us Facebook | Twitter

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox