होम / Nikay Chunav Result: गोरखपुर में हार के बाद सपा प्रत्याशी ने जमकर काटा हंगामा, बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप

Nikay Chunav Result: गोरखपुर में हार के बाद सपा प्रत्याशी ने जमकर काटा हंगामा, बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप

• LAST UPDATED : May 13, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Nikay Chunav Result: गोरखपुर में बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की है। वहीं सपा को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। इस बात से आहत गोरखपुर से समाजवादी पार्टी की मेयर पद की प्रत्याशी काजल निषाद ने मतगणना स्थल पर जमकर हंगामा किया है। मिली जानकारी के अनुसार सपा प्रत्याशी और उनके पति को पुलिस ने गणना स्थल से बाहर निकाल दिया। सपा की प्रत्याशी ने आरोप लगाया कि यहां पर फर्जा तरीके से मतदान कराया गया है।

धांधली कर बीजेपी को जीत मिली है। इस बाबत सपा प्रत्याशी ने चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर शिकायत भी की है। निकाय चुनाव के मतगणना स्थल पर ही सपा प्रत्याशी निषाद धरने पर बैठ गई। इसके बाद मतदान केंद्र पर हंगामे के बाद भारी भीड़ लग गई।

फर्जी वोटिंग का आरोप

सपा प्रत्याशी काजल निषाद का कहना है कि “गोरखपुर में कुल 10 लाख मतदाताओं ने 36% वोट डाला था, उसके हिसाब से 3,60,000 वोट हुए जबकि 28वें राउंड तक 4.50 लाख से अधिक वोट आ गए और अभी 36 राउंड की मतगणना होनी है। ऐसे में सवाल ये उठता है डेढ़ से 2 लाख वोट कहां से बढ़ गए!”

अखिलेश यादव से की बात

काजल निषाद ने सपा के प्रमुख अखिलेश यादव से बात की। गोरखपुर के विश्वविद्यालय में हो रहे निकाय चुनाव की मतगणना को लेकर सुबह से ही प्रशासन और पुलिस मुस्तैद नजर आ रही थी, लेकिन देर शाम जब भारतीय जनता पार्टी की जीत सुनिश्चित करने की प्रक्रिया शुरू हुई, तो काजल निषाद ने प्रशासन पर धांधली का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गई। और भावुक होते हुए अखिलेश यादव को भी फोन किया।

यहां की सारी चीजों से अवगत कराया। काजल निषाद का साफ तौर पर आरोप था कि जब साढ़े 3 लाख के आसपास वोटिंग हुई, तो साढ़े 5 लाख के आसपास कहां से काउंटिंग हो गई। इस पूरे मामले को लेकर चुनाव आयोग से भी काजल निषाद शिकायत की, और रोते हुए अखिलेश यादव को फोन कर अपनी आपबीती सुनाई ।

Also Read:

UP Nikay Chunav Result: विकास व सुरक्षा के वातावरण को मिला जनता का साथ, प्रचंड जीत के बाद बोले सीएम योगी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox