Noida
इंडिया न्यूज यूपी/यूके, नोएडा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार यानी आज नोएडा के लोगों को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। यहां पर सीएम योगी दो अंडरपास और एक लिंक रोड का तोहफा देने जा रहे है, जिसका लोकार्पण ग्रेटर नोएडा से करेंगे। इसमें नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे स्थित कोंडली गांव पर बनाया गया अंडरपास और फरीदाबाद नोएडा गाजियाबाद स्थित बहलोलपुर अंडरपास शामिल हैं।
दो अंडरपास और एक लिंक रोड का तोहफा
यातायात जाम की समस्या से शहर को निजात दिलाने के लिए मंगलवार मुख्यमंत्री दो अंडरपास और एक लिंक रोड का तोहफा देने जा रहे है, जिसका लोकार्पण ग्रेटर नोएडा से करेंगे। इसमें नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे स्थित कोंडली गांव पर बनाया गया अंडरपास और फरीदाबाद नोएडा गाजियाबाद (एफएनजी) स्थित बहलोलपुर अंडरपास शामिल है।
जाम की समस्या से लोगों को मिलेगी राहत
इसके अलावा ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिसरख के रास्ते आने जाने के लिए सोहरखा गांव के बाहर लिंक रोड शामिल है। इससे इस रास्ते आने जाने वाले नोएडा, ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लाखों लोगों को राहत मिलेगी। नोएडा प्राधिकरण ने सात सौ करोड़ से अधिक लागत से सात परियोजनाओं को पूर्ण किया है, जिसका लोकार्पण मंगलवार को मुख्यमंत्री की ओर से किया जाएगा।
सात सौ करोड़ से अधिक लागत से सात परियोजनाओं को किया गया पूर्ण
इसके अलावा ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिसरख के रास्ते आने जाने के लिए सोहरखा गांव के बाहर लिंक रोड शामिल है। इससे इस रास्ते आने जाने वाले नोएडा, ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लाखों लोगों को राहत मिलेगी। नोएडा प्राधिकरण ने सात सौ करोड़ से अधिक लागत से सात परियोजनाओं को पूर्ण किया है, जिसका लोकार्पण मंगलवार को मुख्यमंत्री की ओर से किया जाएगा।
गाजियाबाद से नोएडा में छिजारसी के रास्ते प्रवेश करने पर लोगों को जाम की समस्या से जुझना पड़ता है, लेकिन नोएडा प्राधिकरण ने बहलोलपुर गांव के पास लंबे समय से रुके अंडरपास का निर्माण कराया है।
‘30.29 करोड़ रुपये की लागत से बने 37.50 मीटर लंबे और 24.20 मीटर चौड़े सेक्टर-69 स्थित बहलोलपुर अंडरपास सेक्टर-62, 63, 64, 65, 66, 67, 69 समेत ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ओर से आने जाने वाले वाहनों का आवागमन सुगम होगा। यहां से फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद की राह भी आसान होगी।