होम / Notification of Second Phase : आज जारी होगी दूसरे चरण की अधिसूचना, 55 सीटों के लिए शुरू होगा नामांकन

Notification of Second Phase : आज जारी होगी दूसरे चरण की अधिसूचना, 55 सीटों के लिए शुरू होगा नामांकन

• LAST UPDATED : January 21, 2022

इंडिया न्यूज, लखनऊ।

Notification of Second Phase : दूसरे चरण की 55 सीटों पर अधिसूचना शुक्रवार को जारी होगी। इसके साथ ही नौ जिलों की सीटों पर नामांकन शुरू हो जाएगा। प्रत्याशी सुविधा एप के जरिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय शुक्ला ने बताया कि दूसरे चरण में सहारनपुर,  बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर की 55 सीटों पर 22 से 28 जनवरी तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे। (Notification of Second Phase)

नामांकन पत्रों  की जांच 29 जनवरी को होगी। उम्मीदवार 31 जनवरी तक नाम वापस ले सकेंगे। मतदान 14 फरवरी को होगा। दूसरे चरण में कुल 2,01,42,441 मतदाता हैं। इनमें से 1,07,61,476 पुरुष, 93,79,704 महिला और 1,261 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं। शुक्ला ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते नामांकन के समय किसी भी प्रत्याशी को जुलूस की अनुमति नहीं दी जाएगी।

पहले चरण में नामांकन का अंतिम दिन आज (Notification of Second Phase)

विधानसभा चुनाव में पहले चरण की 58 सीटों पर शुक्रवार दोपहर 3 बजे तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे। गुरुवार तक कुल 388 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए। जबकि सिर्फ बृहस्पतिवार को ही 205 उम्मीदवारों ने नामांकन किया। नामांकन पत्रों की जांच 24 जनवरी को होगी। उम्मीदवार 27 जनवरी तक नामांकन वापस ले सकेंगे। 10 फरवरी को मतदान होगा। (Notification of Second Phase)

विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 58 सीटों पर अभी तक भाजपा, सपा और रालोद के आपराधिक छवि वाले 28 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत ऐसे उम्मीदवारों को नाम वापसी की अंतिम तिथि से लेकर  प्रचार की अंतिम तिथि तक तीन बार समाचार पत्रों में अपना आपराधिक रिकॉर्ड  प्रकाशित करना होगा।

(Notification of Second Phase)

Also Read : Who is Chandrashekhar Azad : जानें कौन हैं चंद्रशेखर आजाद, योगी के खिलाफ लड़ने का किया है एलान

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox