होम / Old and New Faces have been Replaced in Yogi 2.0 Government :योगी सरकार की कैबिनेट की अंतिम सूची लगभग तैयार

Old and New Faces have been Replaced in Yogi 2.0 Government :योगी सरकार की कैबिनेट की अंतिम सूची लगभग तैयार

• LAST UPDATED : March 25, 2022

Old and New Faces have been Replaced in Yogi 2.0 Government

इंडिया न्यूज, लखनऊ : Old and New Faces have been Replaced in Yogi 2.0 Government योगी सरकार 2.0 का आज शाम को आगाज हो रहा है। इसमें कई पुराने व नए चेहरों को शामिल किया जाएगा। कैबिनेट की अंतिम सूची तैयार कर ली गई। सिर्फ शाम को शपथ ग्रहण होना है। योगी सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की मौजूदगी में शपथ लेगी। मंत्रिमंडल के जरिए भाजपा की कोशिश मिशन 2024 के मद्देनजर क्षेत्रीय संतुलन के साथ सामाजिक समीकरण साधने की भी झलक देखने को मिलेगी।

45 से 47 मंत्री ले सकते शपथ

योगी आदित्यनाथ के साथ मंत्रिमंडल में 45 से 47 मंत्री शपथ ले सकते है। इनमें करीब 24 से अधिक कैबिनेट, 10 से अधिक राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और करीब 12 से अधिक राज्यमंत्री शामिल हो सकते है। इनमें 15 से अधिक नए चेहरे भी हो सकते हैं। मंत्रिमंडल में पश्चिम से पूरब तक अगड़े, पिछड़े, दलित और अति दलित वर्ग को प्रतिनिधित्व देने की चर्चा है। वहीं युवाओं को मौका देकर पार्टी नई लीडरशिप का रोडमैप भी तैयार करेगी। वहीं महिलाओं की संख्या भी बढ़ाई जा सकती है।

इन पुराने चेहरों को फिर मिल सकता मौका

स्वतंत्रदेव सिंह, सुरेश खन्ना, सतीश महाना, सिद्धार्थनाथ सिंह, श्रीकांत शर्मा, जय प्रताप सिंह, ब्रजेश पाठक, लक्ष्मीनारायण चौधरी, आशुतोष टंडन, भूपेंद्र चौधरी, अनिल राजभर, कपिल देव अग्रवाल, अशोक कटारिया, रविंद्र जायसवाल, अतुल गर्ग, मोहसिन रजा, बलदेव सिंह औलख, गिरीश चंद्र यादव, संदीप सिंह और जयकुमार जैकी। इनके अलावा पूर्व मंत्री जीएस धर्मेश, रमाशंकर पटेल, दिनेश खटीक, संजीव गोंड को भी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है।

आशीष पटेल और संजय निषाद की भी चर्चा

योगी मंत्रिमंडल में अपना दल (एस) के आशीष पटेल और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। निषाद पार्टी और अपना दल से एक-एक राज्यमंत्री भी बनाया जा सकता है।

ये नए चेहरे हो सकते शामिल

अरविंद कुमार शर्मा, असीम अरुण, राजेश्वर सिंह, अश्वनी त्यागी, शलभमणि त्रिपाठी, राजेश त्रिपाठी, ब्रजेश सिंह रावत, दयाशंकर सिंह, राजेश चौधरी, दीनानाथ भास्कर, और प्रतिभा शुक्ला।

इन महिलाओं को मिल सकती जगह Old and New Faces have been Replaced in Yogi 2.0 Government 

नीलिमा कटियार, गुलाब देवी, डॉ. सुरभि, अंजुला माहौर, केतकी सिंह, प्रतिभा शुक्ला, अनुपमा जायसवाल, अदिति सिंह और सरिता भदौरिया।

Also Read : Yogi Elected Leader Of BJP Legislature Party : योगी चुने गए भाजपा विधायक दल के नेता, शुक्रवार लखनऊ में लेंगे सीएम पद की शपथ

Also Read : Yogi will be Formally Elected Leader of Assembly Today : योगी की दुबारा ताजपोशी पर फैसला आज, डिप्टी सीएम पर सस्पेंस भी होगा खत्म

Connect With Us : Twitter Facebook

 

 

 

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox