We Women Want
होम / Om Prakash Rajbhar On Akhilesh Yadav: राजभर ने फिर किया सपा पर बड़ा हमला, बोले- अखिलेश यादव सबसे बड़े दलबदलू नेता

Om Prakash Rajbhar On Akhilesh Yadav: राजभर ने फिर किया सपा पर बड़ा हमला, बोले- अखिलेश यादव सबसे बड़े दलबदलू नेता

• LAST UPDATED : September 12, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Om Prakash Rajbhar On Akhilesh Yadav: मऊ! सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में बनें रहते हैं। हाल ही में घोसी उपचुनाव में बीजेपी (BJP) की हार के बाद सपा की ओर से राजभर पर तीखा हमला किया गया था। जिसके बाद राजभर ने एक बार फिर से अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर निशाना साधा है। ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, सबसे बड़े दलबदलु नेता हैं।

भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर बोले-

  • समाजवादी पार्टी में सबसे बड़े दलबदलू लोग हैं ।
  • समाजवादी पार्टी ने कितनों के साथ दल बदल के साथ चुनाव लड़ा ।
  • ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव को दि चुनौती ।
  • किसी में हिम्मत है तो किसी भी प्रदेश में बैठक कर के दिखाए
  • सबसे बड़े दलबदलू समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव हैं ।
  • चाहे कांग्रेस हो या भारतीय जनता पार्टी दोनों से 4 बार समझौता किया ।
  • भारतीय जनता पार्टी से लोक जनशक्ति पार्टी ने समझौता किया
  • महाराष्ट्र में शिव सेना उद्धव ठाकरे ने भाजपा से समझौता किया था
  • 27 परसेंट आरक्षण पिछड़ों का अखिलेश यादव ने चूसा
  • सबका हिस्सा अगर लूटा तो समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव ने लुटा है।
  • ओमप्रकाश से बड़ा दलबदलु समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव है ।
  • आठ बार के समझौते में हमसे बड़ा दलबदलु अखिलेश यादव है ।
  • इंतजार करो अपना कलेजा थाम के पकड़े रहो आ रहा दिल्ली का शेर ।
  • घोसी जीत गए तो बहुत उछाड़ रहे है अभी तो ये। होता चुनाव था तारीख तय होते उनका बोरा बिस्तर बांधने का काम किया है।
  • सबसे बड़ा दुश्मन अगर समाजवादी पार्टी के है तो वो है ओमप्रकाश राजभर ।
  • समाजवादी पार्टी करे तो गठबंधन और हम करे तो दलबदलू ।
  • समाजवादी पार्टी के मुखिया अपने ऑफिस में ट्रेनिंग दे रहे लखनऊ
  • उनके चेला लोग किसी भी दिन किसी भी कार्यक्रम में कुछ करने की देरी में है
  • राजभर समाज सिक्योरिटी के लोग तैयारी आप लोग करो।
  • ओमप्रकाश राजभर जब मारता है ना तो ना खून निकलता है ना पसीना खाली अखिलेश यादव को घाव दिखाओगे ।
  • कही भी भारतीय समाज पार्टी का कार्यक्रम हो तो सावधान रहे राजभर ।

Also Read: Brajesh Pathak: यूपी में भारी बारिश के बीच डिप्टी CM का बयान, बोले- सरकार प्रभावित इलाकों में काम कर रही

ADVERTISEMENT
We Women Want

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox