इंडिया न्यूज, लखनऊ (UP Politics) : सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का नाम लिए बिना जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पिछड़ी जाति होने के बाद भी विपक्ष के नेता हमारे खिलाफ इसलिए लामबंद होकर हमलावर हैं कि मैं पिछड़े, अति पिछड़े और दलितों से जुड़े मुद्दे न उठाऊं। सभी विपक्षी नेता पिछड़ों को आगे नहीं बढ़ने देना चाहते हैं।
सोमवार को बयान जारी कर कहा कि विपक्ष के किसी भी पिछड़े नेता और विधायक में सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू कराने के लिए आवाज उठाने की हिम्मत नहीं हैं। कहा कि विपक्ष के सभी बड़े नेता अति पिछड़े, अति दलित, अल्पसंख्यक व आदिवासी समाज की लड़ाई लड़ने वाले मुझे नापसंद करने लगे हैं। इसलिए सभी एकजुट होकर हमारे खिलाफ हमलावर हो गए हैं। ओमप्रकाश ने कहा कि वह बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार की लड़ाई लड़ रहे हैं। इसलिए वह अब विपक्ष के सभी नेताओं की आंख में खटकने लगे हैं।
यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री योगी से मिले सपा महासचिव रामगोपाल, नेताओं के उत्पीड़न की शिकायत
यह भी पढ़ेंः एसपी ने दरोगा के बाद कोतवाल को किया लाइनहाजिर, महिला से मारपीट का मामला
यह भी पढ़ेंः ट्रक मिस्त्री के घर नकब लगाकर पांच लाख की चोरी
यह भी पढ़ेंः लापरवाही पर लखनऊ व कानपुर के पुलिस कमिश्नर हटे, जाम बनी वजह