होम / Panic was Created by Five Brothers : पांच भाइयों ने पैदा की थी दहशत, अफजाल की गिरफ्तारी के साथ चैप्टर क्लोज

Panic was Created by Five Brothers : पांच भाइयों ने पैदा की थी दहशत, अफजाल की गिरफ्तारी के साथ चैप्टर क्लोज

• LAST UPDATED : December 22, 2021

इंडिया न्यूज, कानपुर।

Panic was Created by Five Brothers : अफजाल की गिरफ्तारी के साथ ही 20 साल पहले आतंक का पर्याय बने डी-2 गैंग का चैप्टर क्लोज हो गया है। गैंग के कुछ सदस्य मर चुके हैं, बाकी जेल में हैं। डी-2 गैंग और इंटर स्टेट 273 गैंग को सरगना रफीक अपने पांच भाइयों अतीक, शफीक, बिल्लू, बाले और अफजाल के साथ मिलकर खड़ा किया था। (Panic was Created by Five Brothers)

इस गैंग ने करीब दो दशक पहले अपराध की एक नई इबारत लिखी थी। रंगदारी, अपहरण, फिरौती, मादक पदार्थों, असलहों की तस्करी, सुपारी किलिंग, वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर कब्जा करने जैसे अपराध करने में यह गैंग माहिर था।

रफीक की हत्या के बाद गैंग हुआ कमजोर (Panic was Created by Five Brothers)

2005 में रफीक की हत्या के बाद गैंग की मानो रीढ़ टूट गई। रफीक की मौत का फायदा उसके भतीजे टायसन ने उठाया और गिरोह की कमान अपने हाथों में ले ली। पिंटू सेंगर हत्याकांड के आरोप में उसे भी जेल भेजा गया। उधर छह में तीन भाइयों की मौत हो गई। (Panic was Created by Five Brothers)

जेल भेजे गए अफजाल के अलावा अतीक आगरा जेल में बंद है। सरगना रफीक को कोलकाता से पुलिस रिमांड पर कानपुर लाई थी, तभी दूसरे गैंग ने उसकी हत्या कर दी थी। मुंबई जेल में शफीक की भी मौत हो चुकी है। बिल्लू की भी मौत हो चुकी है। बाले कानपुर जेल में बंद है।

2004 में की थी एसटीएफ सिपाही की हत्या (Panic was Created by Five Brothers)

सन 2004 में हीर पैलेस के बाहर डी-2 गैंग की पुलिस से मुठभेड़ हुई थी। गिरोह के सरगना रफीक ने एसटीएफ के सिपाही धर्मेंद्र चौहान की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना में अफजाल भी नामजद था। गैंग की चर्चा पूर्वांचल के बड़े माफियाओं के बीच भी होने लगी थी। पूर्वांचल के एक बड़े माफिया ने भी इस गैंग से कई घटनाएं कराई थीं।

(Panic was Created by Five Brothers)

Also Read : Service Manual of Sweepers will be Made : सफाईकर्मियों की बनेगी सेवा नियमावली, एक लाख कर्मियों की पदोन्नति का खत्म होगा इंतजार

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox