Patwari Exam: (On completion of Patwari exam in the state, CM Dhami said) उत्तराखंड में आज लोक सेवा आयोग की पटवारी भर्ती परीक्षा संपन्न हुई है। बता दें, पटवारी भर्ती परीक्षा पेपर लीक होने के बाद दोबारा परीक्षा संपन्न हुई। जिस पर सीएम धामी ने कहा आज पूरे नियमों के साथ पटवारी परीक्षा का आयोजन किया गया। जो भी छात्रों को गुमराह करने कि कोशिश कर रहें हैं उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
राज्य में रविवार को लोक सेवा आयोग की पटवारी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद दोबारा परीक्षा संपन्न हुई। एक ओर जहां राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षा संपन्न होने पर चैन की सांस ली। तो वहीं सरकार ने भी इतनी बड़ी परीक्षा के आयोजन के बाद राहत ली है। बता दें, दोनों का ही दावा है कि परीक्षा शांतिपूर्ण रही। रविवार को दोबारा हुई पटवारी भर्ती परीक्षा में 1,03,730 अभ्यर्थी शामिल हुए। जिसके लिए प्रदेशभर में 498 परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को लंबी चेकिंग से गुजरना पड़ा। वहीं परीक्षा संपन्न होने पर सीएम धामी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
Uttarakhand | The Patwari exam was conducted today with all due rules. Over 1 lakh students appeared for the exam in the state. We have enforced the Anti-Copying law in Uttarakhand. Those who are misleading the students, a case will be filed against them: CM Pushkar Singh Dhami pic.twitter.com/kZog4GADsk
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 12, 2023
सीएम धामी ने राज्य में पटवारी परीक्षा को संपन्न होने पर कहा कि आज पूरे नियमों के साथ पटवारी भर्ती परीक्षा संपन्न हुई है। राज्य में एक लाख से अधिक छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। हमने उत्तराखंड में नकल विरोधी कानून लागू किया है। जो भी युवाओं को गुमराह कर रहे हैं, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
बता दें, रविवार को सुबह से ही परीक्षा केंद्रों के आसपास उम्मीदवारों की भीड़ जुट गई थी। परीक्षा देनें पहुुंचे अभ्यर्थियों को सघन चेकिंग और वीडियो रिकॉर्डिंग से गुजरना पड़ा। जब अभ्यर्थी विद्यालय परिसर के अंदर परीक्षा के लिए आए तो उनका बैग, मोबाइल फोन, अन्य कागज जमा करवा लिए गए। सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस ने पांच-पांच जवान तैनात किए थे। वहीं परीक्षा केंद्र पर हर पल की वीडियोग्राफी भी कराई गई।