इंडिया न्यूज, बरेली।
PM, CM, HM in Bareilly Today : आज यानी शुक्रवार को बरेली में बीजेपी शक्ति प्रदर्शन करेगी। यहां दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल रैली करेंगे। वहीं शाम पांच से सात बजे तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तिलक इंटर कॉलेज से पार्टी कार्यालय तक रोड शो करेंगे। जबकि गृहमंत्री अमित शाह दोपहर 12 बजे भोजीपुरा और आंवला में रैली को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी को पहले आज बरेली में रैली करने का कार्यक्रम था लेकिन बारिश होने के कारण रैली रद हो गई। (PM, CM, HM in Bareilly Today)
पीएम अब आज वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे। इसकी तैयारी के लिए यूपी चुनाव प्रभारी सभी विधानसभा क्षेत्र प्रभारियों के साथ बुधवार को बैठक कर चुके हैं। गृहमंत्री अमित शाह सुबह 11.30 बजे त्रिशूल एयरपोर्ट पहुंचेंगे और यहां से भोजीपुरा जाएंगे। करीब 12 बजे वो नैनीताल रोड टोल प्लाजा के सामने जनसभा को संबोधित करेंगे। अमित शाह यहां से आंवला रवाना होंगे और वहां सुभाष इंटर कॉलेज मैदान में 1:50 बजे रैली को संबोधित करेंगे।
शाम पांच बजे से सात बजे तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तिलक इंटर कॉलेज से सिविल लाइंस पार्टी कार्यालय तक रोड शो करेंगे। महानगर अध्यक्ष केएम अरोड़ा ने बताया कि रोड शो का कार्यक्रम फाइनल हो गया है। हालांकि रूट फाइनल करना बाकी है। बता दें कि 9 फरवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बहेड़ी और नवाबगंज में रैली होनी थी लेकिन बारिश के कारण दोनों रैली रद हो गई थीं। (PM, CM, HM in Bareilly Today)
इसके बाद उन्होंने बहेड़ी में वर्चुअल रैली की थी। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के 11 जिलों के 58 विधानसभा क्षेत्रों में गुरुवार को हुए पहले चरण के चुनाव में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी (एसीईओ) बीडी राम तिवारी ने कहा कि कुछ जगहों पर ईवीएम में तकनीकी खराबी की खबरें आईं, जिसके बाद उन ईवीएम को बदला गया। हालांकि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।
(PM, CM, HM in Bareilly Today)
Also Read : Voting is Going Today in 58 Seats : वेस्ट यूपी की 58 सीटों पर आज मतदान, 623 उम्मीदवार मैदान में
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…